बक्सरः जिले में अपनी मांगों को लेकर धरना पर बैठे शिक्षक अब कोरोना को लेकर लोगों को जागरुक करेंगे. हड़ताली नियोजित शिक्षकों ने मानवीय मूल्यों के आधार पर अपना धरना स्थगित कर जागरूकता अभियान में शामिल होने का फैसला किया है. 17 फरवरी से ही शिक्षक हड़ताल कर धरना पर बैठे हैं.
बक्सरः धरना छोड़ अब कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे हड़ताली शिक्षक - 144 लागू करने का आदेश
गौरतलब है कि इस समय पूरा विश्व कोरोना वायरस से आतंकित है. दुनिया के सभी देश इससे बचने के तरीके अपना रहे हैं. प्रदेश स्तर पर बिहार सरकार भी इसको लेकर काफी गंभीर है.
144 लागू करने का आदेश
गौरतलब है कि इस समय पूरा विश्व कोरोना वायरस से आतंकित है. दुनिया के सभी देश इससे बचने के तरीके अपना रहे हैं. प्रदेश स्तर पर बिहार सरकार भी इसको लेकर काफी गंभीर है. सरकार ने इसे आपदा घोषित किया है. इसी क्रम में जिलाधिकारी अमन समीर ने जिले में 144 लागू करने का आदेश दे दिया है.
जारी रहेगा हड़ताल
सभी हड़ताली नियोजित शिक्षक इस गंभीर स्थिति में अब अपने अपने विद्यालय के पोषक क्षेत्र में छात्र छात्राओं और उनके अभिभावकों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के उपायों के बारे में जागरूक करेंगे. हालांकि शिक्षकों का हड़ताल अभी जारी रहेगा.