बिहार

bihar

By

Published : Mar 15, 2020, 11:57 AM IST

ETV Bharat / state

बक्सरः धरना छोड़ अब कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे हड़ताली शिक्षक

गौरतलब है कि इस समय पूरा विश्व कोरोना वायरस से आतंकित है. दुनिया के सभी देश इससे बचने के तरीके अपना रहे हैं. प्रदेश स्तर पर बिहार सरकार भी इसको लेकर काफी गंभीर है.

buxar
buxar

बक्सरः जिले में अपनी मांगों को लेकर धरना पर बैठे शिक्षक अब कोरोना को लेकर लोगों को जागरुक करेंगे. हड़ताली नियोजित शिक्षकों ने मानवीय मूल्यों के आधार पर अपना धरना स्थगित कर जागरूकता अभियान में शामिल होने का फैसला किया है. 17 फरवरी से ही शिक्षक हड़ताल कर धरना पर बैठे हैं.

144 लागू करने का आदेश
गौरतलब है कि इस समय पूरा विश्व कोरोना वायरस से आतंकित है. दुनिया के सभी देश इससे बचने के तरीके अपना रहे हैं. प्रदेश स्तर पर बिहार सरकार भी इसको लेकर काफी गंभीर है. सरकार ने इसे आपदा घोषित किया है. इसी क्रम में जिलाधिकारी अमन समीर ने जिले में 144 लागू करने का आदेश दे दिया है.

पेश है रिपोर्ट

जारी रहेगा हड़ताल
सभी हड़ताली नियोजित शिक्षक इस गंभीर स्थिति में अब अपने अपने विद्यालय के पोषक क्षेत्र में छात्र छात्राओं और उनके अभिभावकों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के उपायों के बारे में जागरूक करेंगे. हालांकि शिक्षकों का हड़ताल अभी जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details