बक्सर: 2020 के विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में सभी राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुटे हैं. कांग्रेस जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन भी बक्सर विधानसभा सीट से दावेदार हैं. माना जा रहा है कि पूर्व मंत्री केके तिवारी का बेटा होने का उनको फायदा मिल सकता है.
'जिस गठबंधन का हिस्सा कांग्रेस जीत भी उसी की, नीतीश के रहने ना रहने से कोई फर्क नहीं'
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि 2020 में कांग्रेस जिस गठबंधन का हिस्सा होगी, उसी गठबंधन को जीत मिलेगी. 2020 में 2015 से भी बेहतर चुनाव परिणाम आएंगे. नीतीश कुमार के रहने न रहने से महागठबंधन की सेहत पर कोई फर्क नही पड़ता.
'जिस गठबंधन का हिस्सा कांग्रेस, जीत भी उसी की'
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि 2020 में कांग्रेस जिस गठबंधन का हिस्सा होगी, उसी गठबंधन को जीत मिलेगी. 2020 में 2015 से भी बेहतर चुनाव परिणाम आएंगे. नीतीश कुमार के रहने न रहने से महागठबंधन की सेहत पर कोई फर्क नही पड़ता.
'कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता चुनाव लड़ने के लिए तैयार'
संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी के बक्सर बिधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कौन कहां से चुनाव लड़ेगा, इसका फैसला केंद्रीय नेतृत्व करेगा. कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता चुनाव लड़ने के लिए तैयार है.