बिहार

bihar

ETV Bharat / state

डुमरांव में उतरे 18 उम्मीदवार, जनता जनादेश के लिए तैयार - bihar politics

डुमरांव सीट पर पहले चरण के तहत चुनाव 28 अक्टूबर को होंगे. इस सीट पर कुल 18 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

डुमरांव विधानसभा सीट
डुमरांव विधानसभा सीट

By

Published : Oct 13, 2020, 7:36 PM IST

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : बक्सर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली डुमरांव सीट पर पिछले दो बार से जेडीयू जीत कब्जा है. 1951 को अस्तित्व में आई इस सीट पर शुरूआती दौर में कांग्रेस का दबदबा रहा. उसके बाद बदलते राजनीतिक परिवेश में इस सीट पर कई दलों ने जीत दर्ज की.

डुमरांव विधानसभा सीट पर अब तक 16 चुनाव हुए हैं. 2011 की जनगणना के अनुसार, डुमरांव की कुल जनसंख्या 4 लाख 16 हजार 542 है.

  • डुमराव में 87.13% ग्रामीण और 12.87% शहरी आबादी है.
  • आबादी में एससी 13.63 और एसटी 1.25 फीसदी हैं.
  • 2019 की वोटर लिस्ट के मुताबिक, 3 लाख 14 हजार 848 मतदाता हैं.

इस चुनाव में डुमरांव से कुल 18 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. एनडीए की ओर जेडीयू, जबकि महागठबंधन की ओर से सीपीआई उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. डुमरांव से एलजेपी, आरएलएसपी और जाप भी हुंकार भर रही है.

पार्टी उम्मीदवारों के नाम
JDU अंजुम आरा
CPI अजीत कुमार सिंह
LJP अखिलेश कुमार सिंह
JAP श्रीकांत सिंह
RLSP अरविंद प्रताप शाही

ABOUT THE AUTHOR

...view details