बिहार

bihar

ETV Bharat / state

fake audio viral Case: भोजपुरी गायक की तलाश में बक्सर पहुंची तमिलनाडु पुलिस, करीबी से की पूछताछ - तमिलनाडु पुलिस ने तूफानी लाल यादव से पूछताछ की

तमिलनाडु में कथित हिंसा मामले में अपवाह फैलाने वालों पर पुलिस की टेढ़ी नजर है. इस मामले में कथित रूप से अफवाह फैलाने वालों पर केस दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है. मामले में बिहार और तमिलनाडु में केस दर्ज किये गये हैं. इसी क्रम में बिहार के भोजपुरी गायक संतोष रेणु यादव पर (FIR on Bhojpuri singer Santosh Renu Yadav) भी तमिलनाडु में केस दर्ज किया गया है. तमिलनाडु पुलिस उसी सिलसिले में पूछताछ के लिए शुक्रवार को बक्सर पहुंची थी.

भोजपुरी गायक
भोजपुरी गायक

By

Published : Mar 17, 2023, 9:37 PM IST

बक्सरः भोजपुरी गायक संतोष रेनू यादव तमिलनाडु की पुलिस बिहार के बक्सर जिला पहुंची. यहां उन्होंने भोजपुरी गायक के परिचित तूफानी लाल यादव (Tamil Nadu police interrogated Toofanilal Yadav) से घंटों पूछताछ की और फिर वापस लौट गई. पुलिस को भाेजपुरी गायक के बारे में पता नहीं चल सका. पूछताछ करने के बाद पुलिस खाली हाथ वापस लौट गई. तमिलनाडु पुलिस के बक्सर पहुंचने की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया.

इसे भी पढ़ेंःTamil Nadu Violence: बिहारियों पर हमला! स्टालिन सरकार ने खबरों को बताया फर्जी, जांच टीम तमिलनाडु रवाना

पटना में छापेमारीः तमिलनाडु पुलिस ने भोजपुरी गायक संतोष रेणु यादव के पटना जिले के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र स्थित घर पर छापेमारी की जहां वह नहीं मिला. जिसके बाद पुलिस ने संतोष रेणु यादव का सीडीआर खंगाला और पाया कि उसने काफी देर तक सोनबरसा ओपी थाना क्षेत्र के गिरिधर बरांव गांव निवासी तूफानी लाल यादव से बात की है. इसी आधार पर पुलिस तूफानी लाल यादव के यहां पहुंची और उनसे यह जानने का प्रयास कर रही थी संतोष रेणु यादव कहां हैं? घंटों तक चली इस पूछताछ में पुलिस को यह ज्ञात नहीं हो सका कि वह कहां. फिर वापस पटना लौट गई.

क्या है मामलाः संतोष रेणु यादव ने कथित तौर पर एक आईपीएस अधिकारी से बात की थी. उससे बातचीत एक ऑडियो वायरल किया था. जिसमें उनका यह कहना था कि जिस व्यक्ति से वह बात कर रहा है उसे हिंदी नहीं आती है. वह व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि तमिलनाडु के तिरपुर जिले के एसपी हैं. ऐसे में बिहारी मजदूरों पर यदि तमिलनाडु में कोई अत्याचार होता है तो वह पुलिस की मदद कैसे ले सकेंगे. इस मामले में पुलिस का कहना है कि जिस ऑडियो को एसपी का बताकर वायरल किया जा रहा है, वह नकली है. क्योंकि जिस अधिकारी पर आरोप लगाया गया है वह बहुत अच्छी हिंदी बोलते हैं.

भावनाओं को उकसायाः भोजपुरी गायक संतोष रेनू यादव के विरुद्ध तमिलनाडु में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. बताया जा रहा है कि तमिलनाडु के एक आइपीएस अधिकारी का नकली ऑडियो बनाकर उसे वायरल किया गया है. पुलिस का मानना है कि जिस तरह से उसने फर्जी ऑडियो वायरल किया है, वह निश्चित रूप से जन भावनाओं को उकसाने वाला है. जिसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं. ऐसे में उनके विरुद्ध जानबूझकर इस तरह का अपराध किए जाने आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज की गई है.

"यह ज्ञात हुआ था कि तमिलनाडु पुलिस हमारे थाना क्षेत्र में पहुंची हुई है, जिसके बाद पुलिस से संपर्क किया. पूछताछ खत्म होने तक पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे. बाद में जब पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिली तो शाम तकरीबन 7:30 बजे वापस पटना लौट गई"- ज्ञान प्रकाश, सोनवर्षा ओपी प्रभारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details