बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: जयंती पर याद किये गये स्वामी विवेकानंद - Youth Day Celebrated in buxar

बक्सर में स्वामी विवेकानंद की जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाई गई. कार्यक्रम में युवकों ने विवेकानंद के विचारों को अपने जीवन में उतारने और समाज के लोगों को जागरूक करने का संकल्प लिया.

स्वामी विवेकानंद की जयंती
स्वामी विवेकानंद की जयंती

By

Published : Jan 12, 2021, 5:47 PM IST

बक्सर:डुमरांव के युवाओं ने स्वामी विवेकानंद की जयंती को युवा दिवस के रुप में हर्षोल्लास के साथ मनाया. कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी अजय राय और अध्यक्षता नवीन मिश्रा ने की. युवाओं ने नगर के छठिया पोखरा स्थित प्राचीन काकी जी के मंदिर प्रांगण में विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हे याद किया. इस अवसर पर युवाओं की ओर से युवा संवाद कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.

स्वामी विवेकानंद की जयंती
कार्यक्रम में युवकों ने विवेकानंद के विचारों को अपने जीवन मे उतारने और समाज के लोगों को जागरूक करने का संकल्प लिया. कार्यक्रम का संचालन कर रहे युवा समाजसेवी ने कहा कि विवेकानंद जैसे महान विभूति पर हम युवाओं को नाज है. उन्होंने कठिन से कठिन परिस्थितियों में कभी हार नहीं मानी. उन्होंने कहा कि युवाओं में वो शक्ति होती है जो किसी भी समाज और उसके नीतियों की दिशा बदल सकती है.

स्वामी विवेकानंद की जयंती

ये भी पढ़ें- पटना: कांग्रेस प्रभारी के सामने भिड़े कांग्रेसी, देखें वीडियो

युवा दिवस के रुप में मनायी जाती है जयंती
बता दें कि संयुक्त राष्ट्र संघ की ओर से 1984 में 'अन्तरराष्ट्रीय युवा वर्ष' घोषित किया गया. इसके बाद भारत सरकार ने घोषणा की कि सन 1984 से 12 जनवरी यानी स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रुप में मनाया जाएगा. तभी से पूरे देश में इस दिन युवा दिवस मनाया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details