बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Swachhta Hi Sewa campaign: अश्विनी चौबे ने रामरेखा घाट पर शहरवासियों के साथ मिलकर की सफाई, स्वच्छता के लिए किया जागरूक - बक्सर में स्वच्छता अभियान

गांधी जयंती से एक दिन आज 1 अक्टूबर को देशभर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से इस अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है. पीएम ने Swachhta Hi Sewa campaign चलाया है. इसी क्रम में अश्विनी चौबे ने बक्सर में स्वच्छता अभियान चलाया. पढ़ें, विस्तार से.

अश्विनी चौबे, केंद्रीय राज्य मंत्री
अश्विनी चौबे, केंद्रीय राज्य मंत्री

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 1, 2023, 3:24 PM IST

अश्विनी चौबे, केंद्रीय राज्य मंत्री.

बक्सर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर बक्सर के रामरेखा घाट पर स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के नेतृत्व में आज 1 अक्टूबर को स्वच्छता अभियानचलाया गया. स्कूली बच्चों, एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस के स्वयंसेवक, सामाजिक कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधियों के सहयोग से रामरेखा घाट की सफाई की गयी. इस मौके पर बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics : सम्राट चौधरी और केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने बक्सर में किया रोड शो, महागठबंधन पर बरसे

"स्वच्छता ही बापू को सच्ची "स्वच्छांजलि" है. स्वच्छता में ईश्वर का वास होता है. यह हमारी पौराणिक मान्यता है. स्वच्छता हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है. स्वच्छता ही सेवा है, इसे जन आंदोलन बनाना है."- अश्विनी चौबे, केंद्रीय राज्य मंत्री

मानव श्रृंखला बना जागरूक कियाः इस मौके पर रामरेखा घाट से किला मैदान तक मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता के लिए जागरूक किया गया. इस दौरान स्वच्छ बक्सर व स्वस्थ भारत का सभी ने संकल्प लिया. अश्विनी चौबे ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई. महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. केंद्रीय मंत्री ने लोगों से सिंगल प्लास्टिक का यूज नहीं करने का आह्वान किया.


स्वच्छता सेनानियों को किया सम्मानितःकेंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने किला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में स्वच्छता सेनानियों को सम्मानित किया. इसमें नगर परिषद के सफाई कर्मचारी, स्कूल व कॉलेज के बच्चे, एनसीसी के कैडेट्स सहित सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हैं. कार्यक्रम में उपस्थित सभी लड़कियों व महिलाओं की आरती उतार कर उन्हें नारी शक्ति वंदन कानून बनने पर बधाई दी.

पीएम के आह्वान पर स्वच्छता अभियानःबता दें कि गांधी जयंती से एक दिन पहले यानी कि आज रविवार 1 अक्टूबर को देशभर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से इस अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि भारत की स्वच्छता देश के सभी परिवारजनों की सामूहिक जिम्मेदारी है. पीएम के आह्वान के पार्टी के नेता भी स्वच्छता अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details