बक्सर: जिले के नगर थाना क्षेत्र में 2 गुटों में हो रही गोलीबारी के दौरान रास्ते से गुजर रहे एक छात्र को गोली लग गई. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. छात्र कक्षा नवीं में पढ़ने वाला 13 साल का राजवर्धन है. जो घटना के दौरान अपनी मां के साथ कोचिंग से घर लौट रहा था.
बक्सर: दो गुटों के बीच फायरिंग के दौरान रास्ते से गुजर रहे छात्र को लगी गोली
राजवर्धन अपनी मां के साथ कोचिंग से घर लौट रहा था, जब सड़क पर ही 2 गुटों में गोलीबारी होने लगी. उसमें से एक गोली अचानक राजवर्धन की बांह में लग गई.
छात्र की बांह में लगी गोली
दरअसल, नगर थाना क्षेत्र के बाजार समिति रोड के पास राजवर्धन अपनी मां के साथ कोचिंग से घर लौट रहा था, जब सड़क पर ही 2 गुटों में गोलीबारी होने लगी. उसमें से एक गोली अचानक राजवर्धन की बांह में लग गई. जिससे वो घायल हो गया. उसके बाद उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
पुलिस कर रही जांच
घटना के बाद पुलिस को सूचित किया गया है. जहां वो जांच में जुट गई है. गौरतलब है कि जिले में लगातार हो रही आपराधिक घटनाएं सरकार के दावों की पोल खोल रही है. वहीं, अपराधियों के हौसले इतने बुलंद होते दिख रहे हैं कि अब तो शहर में सरेआम गैंगवार होने लगे हैं.