अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद बिहार में हाई अलर्ट बक्सरःउत्तर प्रदेश में गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या के बाद से बिहार में भी सख्ती बढ़ा दी गई है. बिहार के बक्सर रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. स्टेशन परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. आने जाने वाले यात्रियों पर प्रशासन की पैनी नजर है. दरअसल, यूपी के बलिया समेत अन्य जिले से हजारो यात्री बक्सर स्टेशन ट्रेन पकड़ने के लिए आते हैं, इसी को देखते हुए बक्सर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
यह भी पढ़ेंःAtiq Ahmed Murder: 'यूपी में नहीं है कानून का राज'- योगी सरकार पर भड़के शिवानंद तिवारी
स्टेशन की सुरक्षा बढ़ायी गयीःयूपी के गैंगेस्टर अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या के बाद यूपी के सीमावर्ती जिला बक्सर के रेलवे स्टेशन पर हाई अलर्ट है. स्टेशन के पोर्टिको से लेकर टिकट काउंटर एवं प्लेटफॉर्म पर रेलवे पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. ट्रेन से आने जाने वाले यात्रियों की जांच की जा रही है. आरपीएफ पोस्ट प्रभारी दीपक कुमार ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि यूपी में जो घटना घटी है, उसको ध्यान में रखकर स्टेशन की सुरक्षा बढ़ायी गयी है.
यूपी से भी आते हैं यात्रीः जानकारी के अनुसार प्रतिदिन उतर प्रदेश से हजारो यात्री बक्सर स्टेशन से ट्रेन पकड़कर देश के अलग-अलग प्रदेश में जाते हैं. जिसको ध्यान में रखकर हर आने जाने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है. गौरतलब है कि यूपी के गैंगेस्टर भाइयों की हत्या के बाद यूपी से सटे बिहार के जिलों में प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. केंद्रीय कारा में छापेमारी करने के साथ ही स्टेशन परिसर को भी पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. बता दें कि शनिवार की देर शाम प्रयागराज में गैंगेस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या कर दी है.