बक्सर:भागलपुर से आनंद बिहार स्टेशन तक जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन का बक्सर में स्टॉपेज नहीं था. इसके लिए लंबे समय से मांग की जा रही थी. इस ट्रेन का अब बक्सर में भी स्टॉपेज (Vikramshila Express Stoppage in Buxar) होगा. इसको लेकर अनुमति मिल गई है. केन्द्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे 14 अप्रैल गुरुवार शाम 6.30 बजे अप लाइन में ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
यात्रियों को सुविधा: इस ट्रेन में अब बक्सर से दिल्ली और उत्तरप्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र में जाने वाले यात्री सफर कर सकेंगे. प्राप्त जानकारी के मुताबिक अप में गाड़ी संख्या 12367 भागलपुर-नई दिल्ली विक्रमशिला एक्सप्रेस 18.18 बजे पहुँचेगी और 18.20 पर खुलेगी. वहीं डाउन में गाड़ी संख्या 12368 नई दिल्ली-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस 00.46 बजे आएगी और 00.48 बजे रवाना होगी. अब बक्सर के यात्री भी इस ट्रेन से सफर कर सकेंगे.