बिहार

bihar

ETV Bharat / state

असमाजिक तत्वों ने किया ट्रेन पर पथराव, एक यात्री गम्भीर रूप से घायल - दिलदार नगर

जैसे हीं जनसाधारण एक्सप्रेस दिलदार नगर से बक्सर की ओर बढ़ी, तब हीं पहले से मौजूद असमाजिक तत्त्वों ने पथराव करना शुरु कर दिया.

ट्रेन

By

Published : Jul 10, 2019, 6:17 AM IST

बक्सर: दिलदारनगर बक्सर स्टेशन के बीच असामाजिक तत्वो ने 3258 डाउन जनसाधारण एक्सप्रेस पर पथराव किया. इसमें एक यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गया. गंभीर यात्री विक्रांत कुमार इलाहाबाद का रहने वाला है, जिसका इलाज बक्सर सदर अस्पताल में चल रहा है.

ट्रेन की चैन खींचकर घायल को भर्ती कराया

जानकारी के अनुसार जैसे हीं जनसाधारण एक्सप्रेस दिलदार नगर से बक्सर की ओर बढ़ी, तब हीं पहले से मौजूद असमाजिक तत्त्वों ने पथराव करना शुरु कर दिया. इस घटना के बाद यात्रियों ने ट्रेन की चैन खींचकर घायल विक्रांत को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत अभी भी गंभीर है.

असमाजिक तत्त्वों द्वारा ट्रेन पर पथराव

यात्री की हालत गंभीर

विक्रांत का इलाज कर रहे सदर अस्पताल के डॉक्टर आर के गुप्ता ने बताया कि इस पत्थराव में यात्री के सर में गम्भीर चोट आई है. साथ हीं, आंखों में सूजन भी आई हुई है. इसे बेहतर इलाज के लिए बाहर भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details