बक्सर:बिहार का बक्सर जिला कभी ट्रेन पर पथराव, तो कभी सिग्नल का तार काटने को लेकर पिछले एक सालों से चर्चा में है. एक बार फिर बक्सर रेलवे स्टेशन से लगभग 11 किलोमीटर पूरब वरुणा रेलवे स्टेशन के आस-पास असामाजिक तत्वों ने तेजस राजधानी एक्सप्रेस पर पथराव (Stone Pelted On Tejas Rajdhani Express) कर दिया. जिसमें ट्रेन की बोगियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं. वहीं घटना के बाद ट्रेन में बैठे यात्री सहम गए.
इसे भी पढ़ें:गया में बालू तस्करों ने पुलिस टीम पर किया पथराव, आत्मरक्षा में पुलिस ने की फायरिंग
राजेंद्र नगर पटना से नई दिल्ली जा रही तेजस राजधानी एक्सप्रेस (Tejas Rajdhani Express) पर रविवार की रात अचानक अराजक तत्वों ने पथराव कर दिया. इससे ट्रेन के कोच संख्या ए-5 के बर्थ संख्या 41 के पास का शीशा टूट गया. पीडीडीयू नगर स्टेशन पर पहुंचने पर शीशे की मरम्मत कराई गई. हालांकि इस घटना में किसी यात्री को चोट नहीं आई है. लेकिन यात्री काफी सहम गए थे. बता दें कि इस ट्रेन को एक माह पहले ही पटना जंक्शन से नई दिल्ली के लिए शुरू किया गया है.
ये भी पढ़ें:पटना में चलती ट्रेन पर पथराव, RPF ने दो को किया गिरफ्तार
आश्चर्य की बात यह है कि इतनी बड़ी घटना की जानकारी न तो स्थानीय रेलवे स्टेशन को हुई और न ही बक्सर रेलवे स्टेशन पर तैनात किसी अधिकारी को हुई. पण्डित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने के बाद ट्रेन चालक ने घटना की जानकारी दी. जिसके बाद वरीय अधिकारियों के माध्यम से बक्सर रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ के जवानों को सूचित किया गया. आनन-फानन में आरपीएफ ने रेलवे पटरी के पास घूम रहे भोजपुर जिले के एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
बता दें कि कोरोना काल से ही बक्सर जिले के रघुनाथपुर, टूडीगंज और वरुणा रेलवे स्टेशन काफी चर्चा में है. पिछले एक महीने में 5 बार ट्रेन पर पथराव करने का मामला सामने आ चुका है. जबकि पिछले एक साल में वरुणा और टूडीगंज रेलवे स्टेशन के आस-पास दर्जनों बार सिंग्नल का तार काटने का मामला सामने आया है. इसके बावजूद भी अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है. जिसका परिणाम है कि आये दिनों इस तरह की घटनाएं हो रही है. कभी मालगाड़ी ट्रेन से चोरी, तो कभी 50 क्विंटल दाल की चोरी कर ली जाती है. ऐसे में अब रेल पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगा है.
इसको लेकर जब आरपीएफ पोस्ट प्रभारी महेंद्र चौधरी से फोन पर बात की गयी तो उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी बक्सर रेलवे स्टेशन को नहीं हुई. उन्होंने कहा कि ट्रेन की ठहराव उनके यहां नहीं है. जिसके कारण ट्रेन चालक के माध्यम से पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर घटना की शिकायत की गई. वरीय अधिकारियों ने जैसे ही बक्सर आरपीएफ पोस्ट को इसकी जानकारी दी वैसे ही एक टीम भेजकर छापेमारी की गई. जिसके बाद एक व्यक्ति को गिरफ्तारी किया गया.
स्थानीय लोगों की मानें तो मादक पदार्थ के तस्करी करने वाले तस्कर, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, कलकत्ता और अन्य राज्यों से मादक पदार्थ ट्रेन से लेकर आते हैं. ट्रेन को खड़ा करने के लिए एक साजिश के तहत कभी सिंग्नल का तार काट देते हैं, तो कभी ट्रेन का वैक्यूम पाइप काटकर आसानी से निकाल कर ले जाते हैं. रेल पुलिस पटरी के किनारे से आने-जाने वाले लोगों को गिरफ्तार कर कोरम पूरा कर देती है. जिसके कारण इस तरह की घटनाओं में इजाफा हो रहा है.