बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषी- NDA में नहीं है कोई गांठ - विधानसभा चुनाव

राज्य सरकार के पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने कहा है कि एनडीए में अमित शाह, नीतीश कुमार और रामविलास पासवान के बाद किसी भी नेता के कुछ भी बोलने का कोई मतलब नहीं रह जाता है.

buxar
buxar

By

Published : Jan 27, 2020, 7:31 AM IST

Updated : Jan 27, 2020, 7:43 AM IST

बक्सर: राज्य सरकार के पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषी ने कहा है कि एनडीए में कोई गांठ नहीं है. नीतीश के ही नेतृत्व में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.

एनडीए में असमंजस के हालात
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ही लोजपा नेताओं ने 100 से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने की दावेदारी पेश की है. वहीं, जदयू नेता प्रशांत किशोर के गठबंधन धर्म के विरोध में किये जा रहे बयानबाजी को लेकर एनडीए के तीनों घटक दल में असमंजस के हालात बने हुए हैं.

पेश है रिपोर्ट

एनडीए में खींचतान पर सफाई
एनडीए गठबंधन के अंदर चल रहे खींचतान पर सफाई देते हुए राज्य सरकार के पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने कहा है कि एनडीए गठबंधन में अमित शाह, नीतीश कुमार और रामविलास पासवान के बाद किसी भी नेता के कुछ भी बोलने का कोई मतलब नहीं रह जाता है. जब अमित शाह ने यह साफ कर दिया है कि एनडीए आगामी बिहार विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ेगी, तो विवाद की कोई गुंजाइश ही नहीं रह जाती है.

यह भी पढ़ें-अशोक चौधरी ने पूछा- JDU में कौन हैं पवन वर्मा? JDU में क्या है उनका रोल?

Last Updated : Jan 27, 2020, 7:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details