बक्सर: राज्य सरकार के पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषी ने कहा है कि एनडीए में कोई गांठ नहीं है. नीतीश के ही नेतृत्व में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.
एनडीए में असमंजस के हालात
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ही लोजपा नेताओं ने 100 से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने की दावेदारी पेश की है. वहीं, जदयू नेता प्रशांत किशोर के गठबंधन धर्म के विरोध में किये जा रहे बयानबाजी को लेकर एनडीए के तीनों घटक दल में असमंजस के हालात बने हुए हैं.
एनडीए में खींचतान पर सफाई
एनडीए गठबंधन के अंदर चल रहे खींचतान पर सफाई देते हुए राज्य सरकार के पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने कहा है कि एनडीए गठबंधन में अमित शाह, नीतीश कुमार और रामविलास पासवान के बाद किसी भी नेता के कुछ भी बोलने का कोई मतलब नहीं रह जाता है. जब अमित शाह ने यह साफ कर दिया है कि एनडीए आगामी बिहार विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ेगी, तो विवाद की कोई गुंजाइश ही नहीं रह जाती है.
यह भी पढ़ें-अशोक चौधरी ने पूछा- JDU में कौन हैं पवन वर्मा? JDU में क्या है उनका रोल?