बक्सर:जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र के कुकढ़ा बधार से युवती का अधजला शव बरामद किया गया है. शव की बरामदगी के बाद से इलाके में सनसनी का माहौल है. वहीं, शव के पास से एक खोका बरामद किया गया है. इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि युवती की गोली मारकर हत्या की गई है. वहीं, दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है.
बिहार में हैदराबाद कांड: बोले एसपी- अभी नहीं हुई शिनाख्त, साक्ष्य मिटाने के लिए जला दी गई युवती - crime in bihar
पुलिस ने तड़के सुबह शव की बरामदगी की है. मामले की जानकारी देते हुए एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि खेत से युवती का शव बरामद किया गया है. हत्या के साक्ष्य को छिपाने के लिए शव को जलाया गया है, ऐसा प्रतीत होता है.
पुलिस ने तड़के शव की बरामदगी की. मामले की जानकारी देते हुए एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि खेत से युवती का शव बरामद किया गया है. हत्या के साक्ष्य को छिपाने के लिए शव को जलाया गया है, ऐसा प्रतीत होता है. वहीं, उन्होंने कहा कि शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. इसके लिए पूछताछ और जांच जारी है. वहीं, युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात पर उन्होंने कुछ भी बोलने से मना कर दिया है.
हैदराबाद जैसा कांड...
बीते दिनों तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में जानवरों की डॉक्टर को भी ऐसे ही जलाकर मार डाला गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात का खुलासा हुआ था. वहीं, बक्सर में मिले युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर बीएन चौबे ने ईटीवी भारत को फोन पर बताया कि जल्द ही रिपोर्ट आ जाएगी. युवती के साथ दुष्कर्म हुआ है कि नहीं ये रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा. उन्होंने बताया कि शव अधजला है. लड़की अच्छी फैमली से है, ऐसा प्रतीत होता है.