बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले RJD नेता- ख्याली पुलाव पका रहे हैं NDA के नेता, तेजस्वीमय हो गया है पूरा बिहार

बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टी के नेता पूरे दमखम के साथ चुनावी तैयारी में लगे हुए हैं. यही कारण है कि एक-दूसरे की खामियों को उजागर कर जनता के बीच अपनी पैठ बनाने में सभी पार्टियां जुट गईं हैं.

जिलाध्यक्ष शेषनाथ यादव
जिलाध्यक्ष शेषनाथ यादव

By

Published : Jul 6, 2020, 2:29 PM IST

बक्सरः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिला में राजनीतिक पार्टियों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. राजद जिलाध्यक्ष शेषनाथ यादव ने एनडीए नेताओं पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ख्याली पुलाव पकाकर चुनाव नहीं जीता जा सकता है. उन्होंने कहा कि 2020 के चुनाव में पूरा बिहार तेजस्वीमय हो गया है.

ख्याली पुलाव पका रहे हैं एनडीए के नेता
अक्टूबर-नवंबर माह में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तकरीबन सभी पार्टियां तैयारी में जुट गई हैं. साथ ही एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में राजनीतिक बयानबाजियां भी जमकर हो रही हैं. राजद में हो रहे टूट पर पार्टी के जिलाध्यक्ष शेषनाथ यादव ने कहा कि पूरा राजद एकजुट है. एनडीए के नेता केवल ख्याली पुलाव पका रहे हैं. पूरा बिहार आज तेजस्वीमय हो गया है. घबराहट में एनडीए के नेता कुछ भी बोल रहे हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंःशिक्षकों के सेवा शर्त के लिए पुनर्गठित कमेटी की आज पहली बैठक

आरजेडी का बीजेपी का पलटवार
राजद जिलाध्यक्ष के इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. पार्टी की जिलाध्यक्ष माधुरी कुंवर ने कहा कि बिहार की आधी आबादी 1990 के जंगल राज को भूल नहीं पाई है. जब स्कूल और कॉलेज से बेटियों को उठा लिया जाता था. मां अपने बच्चों को स्कूल भेजने से डरती थी. बिहार की जनता अब उस दौर में फिर से जाना पसंद नहीं करेगी. एनडीए फिर से पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details