बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'जमीन पर कुछ काम कीजिए, ताकि जब हारकर भागलपुर जाएं तो बक्सर की जनता याद रखे' - Jagdanand Singh advice to Ashwini Chaubey

आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने अश्विनी चौबे पर तंज कसते हुए कहा कि बड़ी-बड़ी बयानबाजी छोड़कर जमीन पर काम करना चाहिए. ताकि चुनाव हारकर भागलपुर जाने के बाद भी बक्सर की जनता याद रख सके.

buxar
डिजाइन फोटो

By

Published : Jan 17, 2020, 9:51 AM IST

Updated : Jan 17, 2020, 10:06 AM IST

बक्सरः पूर्व सांसद सह आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अपने 5 साल के कार्यकाल में मैंने शिक्षा के क्षेत्र में 20 करोड़ रुपये खर्च किए थे. अश्विनी चौबे बताएं कि 6 सालों में उन्होंने हमारे बच्चे-बच्चियों की शिक्षा के लिए क्या काम किया?

अश्वनी कुमार चौबे को दी नसीहत
बक्सर पहुंचे आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बक्सर की बदहाल शिक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए हैं. शिक्षा व्यवस्था और टूटे-फूटे भवनों में चल रहे शिक्षण संस्थान को लेकर बक्सर के पूर्व सांसद जगदानंद सिंह ने वर्तमान सांसद अश्विनी कुमार चौबे को नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि बड़ी-बड़ी बयानबाजी छोड़कर जमीन पर काम करना चाहिए. ताकि चुनाव हारकर भागलपुर जाने के बाद भी बक्सर की जनता याद रख सके.

देखें रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः RJD का दावा- भीड़ जुटाने के मामले में बीजेपी पर भारी पड़ रहे तेजस्वी

'6 वर्षो में शिक्षा पर कितना हुआ काम'
जगदानंद सिंह ने अश्वनी कुमार चौबे को चुनौती देते हुए कहा कि मैंने अपने 5 साल के कार्यकाल में शिक्षा एवं शिक्षण संस्थानों पर 20 करोड़ रुपये खर्च किए थे. लेकिन माननीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे बताएं कि शिक्षा के नाम पर 6 वर्षो में हमारे बच्चे बच्चियों के लिए कौन सा विद्यालय बनवाया है, या किस शिक्षण संस्थान के लिए एक ईंट की भी व्यवस्था की है. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष ने ये भी कहा कि गांधी के देश का तो विकास हो ही रहा है. विश्वामित्र की शिक्षा स्थली की शिक्षा व्यवस्था कब सुधरेगी.

अश्विनी कुमार चौबे, केंद्रीय राज्यमंत्री

क्या था अश्वनी कुमार चौबे का बयान
गौरतलब है कि 15 जनवरी को बक्सर पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री अश्वनी कुमार चौबे ने कहा था कि आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी के प्रचंड तूफान में विपक्ष तिनके की तरह बिखर जाएगा. अश्विनी कुमार चौबे के इस बयान को लेकर बक्सर पहुंचे आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बक्सर जिला की बिगड़ती शिक्षा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े किए. जगदानंद सिंह ने मंत्री अश्विनी कुमार चौबे को नसीहत देते हुए कहा कि बयानबाजी छोड़कर जमीन पर काम करने की जरूरत है ताकि सांसद निधि का फंड भी खर्च कर सके.

Last Updated : Jan 17, 2020, 10:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details