बक्सर: कांग्रेस नेता सह पूर्व केंन्द्रीय मंत्री केके तिवारी ने बड़ी भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा कि, 'मैं भविष्यवाणी करता हूं कि 2020 बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए टूट जाएगी.' इसके साथ ही उनका कहना है कि जल्द ही नीतीश कुमार एनडीए को छोड़ देंगे. बिहार में महाराष्ट्र चुनाव जैसा नजारा देखने को मिलेगा.
'नीतीश कुमार छोड़ देंगे BJP का साथ, विधानसभा चुनाव से पहले ही टूट जाएगा NDA'
केके तिवारी ने कहा कि कांग्रेस के जनाधार पर सवाल उठाने वालों को जल्द ही बिहार में जवाब मिलने वाला है. महाराष्ट्र में जो हाल बीजेपी का शिवसेना ने किया है. वही हाल बीजेपी का बिहार में होने वाला है.
केके तिवारी ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के जनाधार पर सवाल उठाने वालों को जल्द ही बिहार में जवाब मिलने वाला है. महाराष्ट्र में जो हाल बीजेपी का शिवसेना ने किया है. वही हाल बीजेपी का बिहार में होने वाला है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल्द ही एनडीए का दामन छोड़कर पाला बदलेंगे, क्योंकि अब एनडीए गठबंधन बच पाना काफी मुश्किल है.
चिराग पासवान ने बयां कर दिया- केके तिवारी
कांग्रेस नेता ने चिराग पासवान के बयान को दोहराते हुए कहा कि चिराग पासवान ने भी एनडीए को साफ-साफ कह दिया है कि एनडीए को यदि चलाना है, तो कॉर्डिनेशन कमेटी बननी चाहिए. इससे साफ हो जाता है कि एनडीए में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है.
- गौरतलब है कि महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के बीच गठबंधन टूट गया था. इसके बाद से विपक्ष लगातार बीजेपी को घेर रहा है और कह रहा है कि जल्द ही बिहार में भी एनडीए गठबंधन टूट जाएगा.