बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बीजेपी के नेता फांक रहे है क्षेत्र में धूल, तभी तो खिलेगा देश में कमल की फूल' - buxar news

विपक्ष के बयानों को एनडीए पॉजटिव वे में लेकर कुछ नया करने की कोशिश कर रहा है. इसके लिए नए-नए स्लोगन इजात किये जा रहे हैं.

bjp leader

By

Published : Apr 14, 2019, 4:44 PM IST

बक्सर: विपक्ष की बयानबाजी को लेकर बीजेपी ने लोकसभा चुनाव का नया स्लोगन बना लिया है. बीजेपी के जिलाअध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ने इस स्लोगन का बखान करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा है. स्लोगन कुछ इस प्रकार है- बीजेपी के नेता फांक रहे है क्षेत्र में धूल, तभी तो खिलेगा देश में कमल की फूल.

लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए के तमाम नेता अप्रैल की चिलचिलाती धूप में भी क्षेत्र में घूम -घूम कर पसीना बहा रहे है. पिछले एक महीने के अंदर अब तक विजय संकल्प सभा से लेकर सैकड़ों जनसम्पर्क अभियान एनडीए नेता कर चुके हैं. इसपर राजद नेताओं ने चुटकी क्या ले ली, बीजेपी के नेता उसे लोकसभा चुनाव में स्लोगन बना लिया.

बीजेपी जिलाध्यक्ष, बक्सर

किसी को कमजोर नहीं समझते
विपक्ष की इस बयानबाजी पर बीजेपी जिला अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ने कहा कि हम किसी को कमजोर नहीं समझते है, इसलिए हमारा एक-एक कार्यकर्ता चुनावी मैदान में उतर गया है, बीजेपी के नेता क्षेत्र में फांक रहे है, धूल तभी तो देश में खिलेगा कमल की फूल.

बना दिया स्लोगन
गौरतलब है, कि कुछ ही दिन पूर्व एक सभा के दौरान महागठबंधन के नेताओं ने एनडीए पर चुटकी लेते हुए कहा था कि महागठबन्धन के उम्मीदवार की जीत तय है. एनडीए के लोग बेकार में ही क्षेत्र में घूम घूमकर धूल फांक रहे हैं. विपक्ष के इस बयान को ही एनडीए ने स्लोगन बनाकर उसे बक्सर लोकसभा चुनाव में इस्तेमाल करने लगे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details