बक्सर: विपक्ष की बयानबाजी को लेकर बीजेपी ने लोकसभा चुनाव का नया स्लोगन बना लिया है. बीजेपी के जिलाअध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ने इस स्लोगन का बखान करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा है. स्लोगन कुछ इस प्रकार है- बीजेपी के नेता फांक रहे है क्षेत्र में धूल, तभी तो खिलेगा देश में कमल की फूल.
लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए के तमाम नेता अप्रैल की चिलचिलाती धूप में भी क्षेत्र में घूम -घूम कर पसीना बहा रहे है. पिछले एक महीने के अंदर अब तक विजय संकल्प सभा से लेकर सैकड़ों जनसम्पर्क अभियान एनडीए नेता कर चुके हैं. इसपर राजद नेताओं ने चुटकी क्या ले ली, बीजेपी के नेता उसे लोकसभा चुनाव में स्लोगन बना लिया.