बक्सर:केंद्रीय राज्य मंत्री और बक्सर से एनडीए उम्मीदवार अश्विनी कुमार चौबे ने जनता के सवालों का जवाब देते हुए विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा कि ये चौकीदार कलेक्टर का भी बुखार उतारना जानता है. सभा में एक आदमी के सवाल पर वो भड़क उठे.
अश्विनी चौबे के विवादित बोल- 'कलेक्टर का बुखार उतारना जानता है यह चौकीदार' - nda
अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि ये चौकीदार कलेक्टर का भी बुखार उतारना जानता है. लेकिन आदर्श आचार संहिता ने मेरा हाथ को बांध रखा है इसलिए मैं चाहकर के भी कुछ नहीं कर पा रहा हूं.
'चौकीदार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे बक्सर विधान सभा क्षेत्र के मझरिया गांव पहुंचे. यहां चौबे ने एक बयान देते हुए कहा कि हमारे कई पत्रों के माध्यम से कार्य हुए हैं. कुछ काम रुके हैं. उनपर खेद है. इसी बाबत कार्यक्रम में मौजूद एक शख्स ने मंत्री जी से पूछ लिया कि अधिकारी जब आपकी नहीं सुनते, तो हमारी क्या सुनेंगे. इस पर चौबे ने उसकी पूरी बात सुनते हुए विवादित बयान दे दिया. उन्होंने कहा कि ये चौकीदार कलेक्टर का भी बुखार उतारना जानता है. लेकिन आदर्श आचार संहिता ने मेरा हाथ को बांध रखा है इसलिए मैं चाहकर के भी कुछ नहीं कर पा रहा हूं.
चौबे के ये बोल इस ओर कर रहे इशारा!
मंगलवार को प्रधानमंत्री के हैलीकॉप्टर में आईएएस अधिकारी मोहम्मद मोहसिन ने जांच का आदेश दिया था. जिस कारण उन्हें चुनाव आयोग ने सस्पेंड कर दिया. वहीं, अश्विनी चौबे के बोल आईएएस मोहसिन के सस्पेंड वाले मामले पर दिए गए हैं. ये कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी. खैर जो कुछ भी हो अश्विनी चौबे अपने विवादित बयानों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहते हैं.