बक्सर:जिले में 12 दिसंबर को असमय बारिश होने के कारण किसानों की सैकड़ों एकड़ में लगी धान की फसलें बर्बाद हो गई. जिससे किसान परेशान हो रहे हैं. लेकिन जिले के कृषि पदाधिकारी ने सरकार को बाताया कि बारिश से कोई बर्बादी नहीं हुई है. इसपर कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी और राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कृषि विभाग के अधिकारी और मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है.
बता दें कि जिला कृषि पदाधिकारी ने रिपोर्ट में लिखा है कि बारिश से पहले ही किसान खेतों से अपने फसल को निकाल लिए थे. इस कारण से किसानों को कोई हानी नहीं हुई है.सदर विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने कहा कि जिले के कई खेतों में अभी भी धान पानी में डूबा हुआ है. जिला कृषि पदाधिकारी की तरफ से सरकार को यह रिपोर्ट दे दी गई है कि जिले में 80% रवि फसल की बुआई हो गई है, जो सरासर झूठ है. सच तो यह है कि जिले में अब तक 30% भी रवि फसल की बुआई नहीं हो पाई है और ना ही पूरी तरह से धान की कटनी हो पाई है. उन्होंने कहा कि ऑफिस में बैठे-बैठे ही सरकार को कृषि विभाग ने रिपोर्ट भेज दिया है.