बिहार

bihar

ETV Bharat / state

धान अधिप्राप्ति पर बोले बक्सर के डीएम, हर हाल में रखा जाएगा किसानों के हित का ख्याल

खास बातचीत में डीएम अमन समीर ने धान की अधिप्राप्ति को लेकर बताया कि कुल एक लाख मैट्रिक टन धान की खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं.

धान अधिप्राप्ति पर बोले डीएम
धान अधिप्राप्ति पर बोले डीएम

By

Published : Nov 26, 2020, 2:58 AM IST

Updated : Nov 26, 2020, 8:52 AM IST

बक्सर:जिला पदाधिकारी अमन समीर ने जानकारी दिया है कि धान की अधिप्राप्ति हेतु सरकार से प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में कुल एक लाख मैट्रिक टन धान की खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं. धान अधिप्राप्ति की अवधि 23 नवंबर से 31 मार्च तक निर्धारित की गई है. सीएमआर देने की अवधि 23 नवंबर से 31 जून तक निर्धारित है. विशेष परिस्थिति में 1 महीने का समय अर्थात 31 जुलाई 2020 तक का समय दे दिया गया है.

डीएम अमन समीर ने बताया कि साधारण किस्म के धान की खरीद 1868 रुपये प्रति क्विंटल और ग्रेड ए किस्म की धान की कीमत 1888 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से की जाएगी. उन्होंने बताया कि पिछले बार जहां 6 हजार किसानों का निबंधन हुआ था अबकी बार 1987 किसानों का निबंधन अब तक किया गया है. उन्होंने कहा कि जिन किसानों ने निबंधन नहीं कराया वह जल्द करा लें, अन्यथा उनके धान की खरीद नहीं की जाएगी.

डीएम से बातचीत

48 घंटे के अंदर भुगतान का प्रावधान
डीएम अमन समीर ने बताया की गैर रैयत किसान से 75 क्विंटल धान की खरीद की जा सकती है. वहीं 48 घंटे के अंदर भुगतान भी कर दिए जाने का प्रावधान है. उन्होंने कहा कि किसी भी किसान की प्रताड़ना नहीं हो इसके लिए जांच की जाएगी. यह जांच जिला सहकारिता पदाधिकारी के स्तर पर की जाएगी. इसके अतिरिक्त उन्होंने यह भी बताया कि 142 पैक्स डिफाल्टर हैं जिन्हें दूसरे पैक्स से टैग किए जाने का कार्य किया जा रहा है.

संबंधित अधिकारियों को दिया गया निर्देश
जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों की सुविधा का पूरी तरह ख्याल रखा जा रहा है. किसानों को कोई असुविधा न हो इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से जिला कृषि पदाधिकारी और जिला सहकारिता पदाधिकारी को समुचित निर्देश दे दिया गया है.

Last Updated : Nov 26, 2020, 8:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details