बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: ईटीवी भारत की पहली वर्षगांठ पर एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने दीं शुभकामनाएं - ETV bharat

ईटीवी भारत न्यूज पोर्टल के स्थापना के एक वर्ष पूरे होने पर बक्सर एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बधाई देते हुए कहा कि जिले में आने से पहले वो ईटीवी भारत के दर्शक रहे हैं. उन्होंने कहा कि ईटीवी छोटी से छोटी खबरों का भी प्रसारण बड़े निष्पक्षता के साथ करता है.

बक्सर एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा
बक्सर एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा

By

Published : Mar 22, 2020, 3:08 AM IST

बक्सर: इनाडू ग्रुप के डिजिटल नेटवर्क ईटीवीभारत न्यूज पोर्टल के स्थापना के एक वर्ष पूरे होने पर प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर क्षेत्रीय लोगों ने शुभकामनाएं दी हैं. इसी क्रम में जिले से एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने भी ईटीवी भारत की पहली वर्षगांठ के मौके पर ईटीवी परिवार के सभी सदस्यों और ईटीवी दर्शकों-प्रशंसकों को ढ़ेरों बधाई दी है. उन्होंने कहा कि ईटीवी परिवार को पहली वर्षगांठ पर शुभकामना आशा है, पोर्टल ऐसे ही हमेशा निष्पक्ष खबरों को हम तक पहुंचाता रहेगा.

'ईटीवी भारत परिवार को ढ़ेरों बधाई'
ईटीवी भारत न्यूज पोर्टल के स्थापना के एक वर्ष पूरे होने पर बक्सर एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बधाई देते हुए कहा कि जिले में आने से पहले वो ईटीवी भारत के दर्शक रहे हैं. उन्होंने कहा कि ईटीवी छोटी से छोटी खबरों का भी प्रसारण बड़े निष्पक्षता के साथ करता है. एक साल पूरे होने पर ईटीवी भारत परिवार को ढ़ेरों बधाई. साथ ही उन्होंने बताया कि ईटीवी छोटी से छोटी खबरों का प्रसारण करता है, यह देखकर बहुत अच्छा लगता है.

देखें पूरी रिपोर्ट

'ईटीवी का मैं हूं नियमित दर्शक'
बक्सर एसपी ने कहा कि ईटीवी के संवाददाता जिले में बहुत अच्छे से काम कर रहे हैं. पोर्टल पर जिले की खबरों को अपनी मोबाइल पर देखता हूं. ईटीवी बहुत ही सहज भाषा में खबरों को पेश करता है. साथ ही उन्होंने बताया कि नियमित रूप से मैं प्रतिदिन अपने जिले की खबरों को विस्तार पूर्वक अपने मोबाइल पर देखता हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details