बक्सर: जिले में लॉकडाउन के बीच पिछले एक सप्ताह से बढ़ रहे अपराधिक घटनाओं के बाद एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा एक्शन में आए. बिना थाना कर्मियों को सूचना दिए ही अचानक जिले के कई इलाकों में पेट्रोलिंग करते दिखाई दिए. इस दौरान उन्होंने चौक-चौराहे पर लोगों से बातचीत करते हुए पुलिस कर्मियों के कार्यशैली का फीडबैक भी लिया. वहीं एसपी को सड़क पर देखकर लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का धज्जियां उड़ाने वाले लोग घरों में छिप गए.
थाना में एसपी के पहुंचते ही मचा हड़कंप
जिले की स्थिति का जायजा लेने निकले एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा बिना किसी सूचना के ही नगर थाना में पहुंच गए. जिसके बाद पुलिस कर्मीयो में हड़कंप मच गया. कोई वर्दी ठीक करने में लगा था, तो कोई फाइलों को संभालने में जुट था. इस दौरान कई घंटो तक नगर थाना में ही उन्होंने पुलिस कर्मियों का क्लास लगाया और सभी नए पुराने रजिस्टर की भी जांच की.