बक्सर:जिला में शांति व्यवस्था कायम करने एवं सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों की जांच में सड़क पर निकले बक्सर पुलिस कप्तान उपेंद्र नाथ वर्मा अचानक नगर थाना पहुंच गए. नगर थाना पहुंचते ही तैनात पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया. इस दौरान एसपी साहब ने गुलाल निकालकर थाना में मौजूद सभी पुलिसकर्मियों एवं पत्रकारों को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी.
सड़क पर उतरे एसपी साहब, पत्रकारों और आम लोगों के साथ मनाया होली का त्योहार - upendra nath verma
बक्सर पुलिस कप्तान शहर की सुरक्षा व्यवस्था जांच करने सड़कों पर उतरे. इससे पहले उन्होंने नगर थाना पहुंचकर अधिकारियों और पत्रकारों के साथ खेला होली।
![सड़क पर उतरे एसपी साहब, पत्रकारों और आम लोगों के साथ मनाया होली का त्योहार होली रे](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6359113-602-6359113-1583830032241.jpg)
होली रे
क्या कहते है पुलिस कप्तान
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा कहा कि शांति एवं सौहार्द के साथ इस त्यौहार को मनाएं. जहां भी कहीं परेशानी हो पुलिस को तुरंत सूचना दें. पुलिस हर समय उपलब्ध होगी.
बक्सर पुलिस कप्तान पहले ही सभी थानेदारों को,अपने अपने इलाका में विधि व्यवस्था को ठीक रखने का निर्देश दिया था. इस कड़ी में खुद वह सड़कों पर उतरकर कई इलाकों का भ्रमण करते नजर आए. बक्सर में हर्षोल्लास के साथ होली का पानव त्योहार मनाया जा रहा है.
Last Updated : Mar 10, 2020, 2:38 PM IST