बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Buxar News: बड़े पैमाने पर थानेदारों का तबादला, रंजीत कुमार के कंधे पर शराब बेचने वाले थाने की जिम्मेदारी - Bihar News

बक्सर में एसपी ने कई थानेदारों का तबादला किया है. शराब बेचने वाला ब्रह्मपुर थाने की जिम्मेदारी कोरानसराय के थानाध्यक्ष रंजीत कुमार को सौंपी गई है. अब देखना है कि रंजीत थाने पर लगे दाग को साफ कर पाते हैं या नहीं. पढ़ें पूरी खबर...

बक्सर में पुलिस पदाधिकारियों का तबादला
बक्सर में पुलिस पदाधिकारियों का तबादला

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 24, 2023, 10:57 PM IST

बक्सरःबिहार के बक्सर में पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया गया. एसपी मनीष कुमार ने बड़े पैमाने पर पुलिस पदाधिकारियों का नव पदस्थापन किया है. इनमें हाल ही में सब इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर के पद पर प्रोन्नत होने वाले पुलिस पदाधिकारियों के साथ कई एसआई भी शामिल हैं. इसी कड़ी में कई थानों के थानेदारों भी बदले गए हैं. हाल ही में नगर थाने से हटाए गए इंस्पेक्टर दिनेश कुमार मालाकार को डुमरांव का नया थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक बनाया गया है.

यह भी पढ़ेंःBuxar SP बोले - 'थाने से बेची जाती थी शराब'.. आरोपी थानाध्यक्ष की सफाई - 'SDPO ने फंसा दिया'

ब्रह्मपुर में थाने में रंजीत कुमार की तैनानीः ब्रह्मपुर में थाने की कमान कोरानसराय के थानाध्यक्ष रंजीत कुमार को सौंपी गई है. बता दें कि कुछ दिनों पहले इस थाने से शराब बेचे जाने की खबर आई थी, जिसके बाद इस थाने के थानाध्यक्ष सहित कई अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया था. वहीं औद्योगिक थानाध्यक्ष मुकेश कुमार को बक्सर नगर का थानाध्यक्ष बनाया गया है. पुलिस निरीक्षक संतोष कुमार को कृष्णाब्रह्म से राजपुर का थानाध्यक्ष बनाकर भेजा गया है. नया भोजपुर ओपी प्रभारी सुबोध कुमार को साइबर थाना, राजपुर थानाध्यक्ष राजेश मालाकार को औद्योगिक थानाध्यक्ष, नैनीजोर के थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाठक को साइबर थाना बक्सर भेजा गया है.

साइबर थाना बक्सर में रंजना सिन्हाः पुलिस निरीक्षक कुणाल कृष्ण को नैनीजोर थाना से एएलटीएफ प्रभारी, पुलिस निरीक्षक रंजना सिन्हा को औद्योगिक थाना से साइबर थाना बक्सर, पुलिस अवर निरीक्षक नीतीश कुमार को कृष्णाब्रह्म थाने की कमान दी गई है. वे इसके पहले डीआइयू में थे. बक्सर नगर थाना के अपर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिन्हा को अभियोजन कोषांग में भेजा गया है. ये 300 दिनों से अधिक के लंबित कांडों का अनुश्रवण व निष्पादन करेंगे.

विशुनदेव कुमार बक्सर यातायात प्रभारीः पुलिस निरीक्षक विशुनदेव कुमार को वासुदेवा ओपी से बक्सर यातायात का प्रभारी बनाया गया है, जो अंगद सिंह की जगह लेंगे. चौकीदार थाना बक्सर के पुलिस निरीक्षक रामबदन सिंह को पुलिस केन्द्र बक्सर, पीटीसी इंडोर प्रशिक्षण बक्सर के पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार को प्रभारी प्रशिक्षण पुलिस केन्द्र बक्सर भेजा गया है.

वीरेंद्र प्रसाद को सिकरौल की जिम्मेदारीः पुलिस अवर निरीक्षक अभय कुमार को ब्रह्मपुर के एएलटीएफ से हटाकर कोरानसराय का थानाध्यक्ष तथा पुलिस अवर निरीक्षक वीरेंद्र प्रसाद को सिकरौल का थानाध्यक्ष बनाया गया है. वे पहले मुफस्सिल थाना में तैनात थे. जबकि सिकरौल के थानाध्यक्ष संजीव कुमार को बक्सर नगर का सर्किल इंस्पेक्टर बनाया गया है. अभी तक नया भोजपुर ओपी व वासुदेवा ओपी में किसी की तैनाती नहीं की गई है.

"यह ट्रांसफर विधि/व्यवस्था व अपराध नियंत्रण के मद्देनजर किया गया है. जरूरत के अनुसार और भी पदस्थापन किए जाएंगे. इसके लिए प्रक्रिया की जा रही है."-अशफाक अंसारी, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय)

ABOUT THE AUTHOR

...view details