बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर के SP बोले- निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में कराएंगे पंचायत चुनाव - बिहार पंचायत चुनाव 2021

बिहार में पंचायत चुनाव का एलान हो गया है. पंचायत चुनाव 11 चरणों में आयोजित होंगे. चुनाव के लिए 24 अगस्त को अधिसूचना होगी. बक्सर जिले में चुनाव को लेकर तैयारी शुरू हो गई है.

पंचायत चुनाव की तैयारी
पंचायत चुनाव की तैयारी

By

Published : Aug 18, 2021, 8:28 PM IST

बक्सर: बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) का एलान हो गया है. पंचायत चुनाव 11 चरणों में आयोजित होंगे. चुनाव के लिए 24 अगस्त को अधिसूचना होगी. वहीं ऐलान के बाद बक्सर जिले में चुनाव को लेकर प्रशानिक तैयारी शुरू हो गई है. बक्सर पुलिस भी साफ और स्वच्छ चुनाव संपन्न कराने के लिए अपनी तैयारी को अमली जामा पहनाने में लग गई है.

ये भी पढ़ें :बिहार में 11 चरणों में होगा पंचायत चुनाव, 24 अगस्त को जारी होगी अधिसूचना

पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर बक्सर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह ने बताया कि हम लोगों को भी अपुष्ट जानकारी प्राप्त हुई है. 11 चरणों में सितंबर से लेकर दिसंबर तक में पंचायत चुनाव होंगे. वैसे तो हमारी तैयारी पहले से ही चल रही थी और जब औपचारिक डेट आ जाएंगे तो मुस्तैदी से तैयारी करेंगे. एसपी ने बताया कि इसमें हर स्तर के पदाधिकारी चाहे डीएसपी हो या थाना अध्यक्ष सभी से एलर्ट रहने को कह दिया गया है.

देखें वीडियो

'जिला स्तर के जो चुनाव पदाधिकारी हैं, उनसे हम लोगों ने टोटल बिल्डिंग और टोटल बूथ की संख्याओं की मांग की है. उसमें से अति संवेदनशील बूथों की सूची जो है, हम लोग अपनी सूचना इकाई के आधार पर उसको तैयार करेंगे और उस पर पूरी मुस्तैदी से हम तैयारी करेंगे ताकि पूरे बक्सर जिले में निष्पक्षता के साथ भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराया जा सके.':- नीरज कुमार सिंह, बक्सर एसपी

एसपी ने ये भी कहा कि निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव के लिए बक्सर के जेल में बंद चुनाव को प्रभावित करने वाले बंदियों को बक्सर जेल से अन्य जेलों में स्थानांतरित करने के लिए भी मुख्यालय स्तर पर लिखा जाएगा. आपको बता दें कि पंचायत चुनाव होने हैं. आशंका जताई जा रही है कि इस चुनाव में व्यापक हिंसा हो सकती है. गौरतलब है कि सरकार द्वारा जारी बयान के अनुसार पंचायत चुनाव की अधिसूचना 24 अगस्त को जारी की जाएगी और चुनाव 11 चरणों में संपन्न कराए जाएंगे.

24 सितंबर को प्रथम चरण के लिए वोटिंग होगी. जबकि 29 सितंबर को दूसरे चरण के लिए मतदान होंगे. वहीं, 8 अक्टूबर को तीसरे, 20 अक्टूबर को चौथे, 24 अक्टूबर को पांचवें, 3 नवंबर को छठे, 15 नवंबर को सातवें, 24 नवंबर को आठवें, 29 नवंबर को नौवें और 8 दिसंबर को दसवें चरण की वोटिंग होगी. जबकि 12 दिसंबर को ग्यारहवें और अंतिम दौर के लिए वोट डाले जाएंगे. पंचायत चुनाव के 6 पदों के लिए चुनाव होना है.

इसे भी पढ़ें : पंचायत चुनाव: मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश में JDU, मैदान में उतरेंगे कार्यकर्ता

पंचायत चुनाव में इनमें मुखिया, वार्ड सदस्य, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच और पंच के लिए मतदान होंगे. इनमें से 4 पदों के लिए ईवीएम (EVM) का इस्तेमाल होगा. जबकि सरपंच और पंच का मतदान बैलट पेपर के जरिए होगा.बताएं कि बिहार में तकरीबन 2 लाख 90 हजार पदों के लिए पंचायत चुनाव होने हैं.

जिनमें मुखिया, वार्ड सदस्य, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच और पंच के पदों पर प्रतिनिधियों का चुनाव होगा. पंचायती राज विभाग के मंत्री सम्राट चौधरी ने पहले ही कहा था कि सरकार के स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गई है. हमने संसाधन जुटा लिए हैं. ईवीएम और बैलट पेपर (Ballot Paper) की व्यवस्था भी हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details