बक्सरः कोरोना वायरस के संक्रमण से जिलावासियों को बचाने के लिए 24 घंटें ड्यूटी पर तैनात बक्सर पुलिस के कई रूप उभर कर सामने आ रहे हैं. कहीं भूखों को भोजन करा रही है, तो जिले में शांति कायम करने के लिए अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज रही हैं. लॉकडाउन का पालन हो इसके लिए पुलिस बिहार-यूपी की सीमा पर भी सक्रिय है. वहीं, जरूरतमंदों को दवा भी उपलब्ध करा रही है.
एसपी ने उपलब्ध कराई दवा
ताजा मामले में औद्योगिक थाना क्षेत्र के सिंडिकेट गोलंबर के पास रहने वाली कैंसर पीड़ित कुमुद देवी की दवा खत्म हो गई थी. लॉकडाउन की वजह से कोई रास्ता नहीं दिख रहा था. फिर गूगल पर सर्च करने पर एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा का नंबर मिला. पीड़िता ने एसपी को कॉल कर मदद मांगी तो एसपी ने दवा उपलब्ध करने का भरोसा दिलाया. बक्सर में दवा नहीं मिलने पर उपेंद्र नाथ वर्मा ने पटना से दवा मंगवाकर पीड़िता को उपलब्ध करवाई. पुलिस के इस रूप का इलाके में लोग तारीफ कर रहे हैं.