बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: होली में शांति व्यवस्था के लिए SP ने दिए निर्देश, किया थानों का किया निरीक्षण - बक्सर में शांति व्यवस्था

बैठक के दौरान एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने कहा कि होली के दौरान यदी एक भी व्यक्ति हुड़दंग करते दिखाई दिया तो पुलिस उस पर सख्त कार्रवाई करेगी. गौरतलब है कि एसपी की इस सख्ती के कारण अपराधियों के साथ पुलिस महकमे में भी हड़कंप मचा हुआ है.

buxar
पुलिस की बैठक

By

Published : Mar 5, 2020, 4:51 PM IST

Updated : Mar 5, 2020, 5:35 PM IST

बक्सर: होली में जिले में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए पुलिस ने सख्त प्लानिंग की है. जिसको लेकर एसपी और डीएसपी ने बैठक कर थाना प्रभारियों को कई दिशा निर्देश दिए. एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा का कहना है कि होली में हुड़दंगियों को पुलिस बिल्कुल नहीं बख्शेगी.

एसपी कर रहे थानों की समीक्षा
बैठक में पुलिस कप्तान ने अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए अधिकारियों को ए टू जेड प्लान बताया. वहीं, एसपी ने पिछले 15 दिनों में डेढ़ दर्जन से अधिक थानों का औचक निरीक्षण कर अधिकारियों को पूरी कार्यशैली बताई है. इसके अलावा थाना में आने वाले फरियादियों के प्रति अधिकारियों का व्यवहार और थानों में आने वाले मामलों की समीक्षा की है.

देखें रिपोर्ट

हुड़दंगियों पर होगी सख्त कार्रवाई
बैठक के दौरान एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने कहा कि होली के दौरान यदी एक भी व्यक्ति हुड़दंग करते दिखाई दिया तो पुलिस उस पर सख्त कार्रवाई करेगी. गौरतलब है कि एसपी की इस सख्ती के कारण अपराधियों के साथ पुलिस महकमे में भी हड़कंप मचा हुआ है.

Last Updated : Mar 5, 2020, 5:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details