बक्सर:जिले में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए पुलिस कप्तान उपेंद्र नाथ वर्मा ने सभी थाना प्रभारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि 15 दिन के अंदर जिला के सभी पेंडिंग पड़े मामलों का निपटारा किया करें. साथ ही उन्होंने कहा कि अदि निपटारा नहीं हुआ तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहिए.
चुनाव से पहले सभी अपराधियों को करे गिरफ्तार
बैठक में उत्तर प्रदेश के बॉर्डर के इलाके में शराब तस्करों पर विशेष नजर रखने की बात कही गई. पिछले 1 सप्ताह के अंदर जिले में बढ़ रहे आपराधिक गतिविधियों के बाद पुलिस कप्तान उपेंद्र नाथ वर्मा ने सभी थाना प्रभारियों एवं डीएसपी के साथ बैठक की है. इस दौरान थाना वाइज अपराध के आंकड़ों का मॉनिटरिंग करने के साथ ही कई थाना प्रभारियों को जमकर फटकार लगाए.
बक्सर: SP ने सभी थानेदारों एवं DSP के साथ की बैठक, दिए कई निर्देश - चुनाव को लेकर सख्त है पुलिस कप्तान
बक्सर जिले में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस कप्तान ने थाना प्रभारियों एवं डीएसपी के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि नियमित रूप से वाहन जांच करने के साथ ही दिन एवं रात्रि में गस्ती सुनिश्चित की जाए.
सुनिश्चित हो रात्रि गस्ती
जिले में इस सप्ताह हुए लूट की घटना को लेकर उन्होंने डुमरांव अनुमण्डल के सभी थाना प्रभारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि नियमित रूप से वाहन जांच करने के साथ ही दिन एवं रात्रि में गस्ती कर जल्द अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी सुनिश्चित करें.
चुनाव को लेकर सख्त है पुलिस कप्तान
2020 के बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी में जुटे पुलिस कप्तान ने फोन पर जानकारी देते हुए कहा कि ,जिला में शांति व्यवस्था कायम करना पुलिस की पहली प्राथमिकता है. इसे बक्सर पुलिस ने करके दिखाया है. कई मोस्टवांटेड अपराधियों को गिरफ्तार करने से लेकर मामलों का उद्भेदन लगतार किया गया. किसी भी सूरत में अपराध एवं अपराधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.