बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: हत्या और छेड़छाड़ के मामले पर पुलिस अधीक्षक सख्त, दिए कार्रवाई के निर्देश - एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा

बक्सर के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र और इटाढ़ी थाना क्षेत्र में एक-एक शव पाया गया. वहीं, सोमेश्वर स्थान इलाके में महिलाओं से छेड़छाड़ के विवाद में फायरिंग होने की सूचना हैं. इसके बाद एसपी ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

buxar
buxar

By

Published : Sep 8, 2020, 5:00 PM IST

Updated : Sep 23, 2020, 10:51 PM IST

बक्सर: जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बाबा नगर में एक व्यक्ति का शव मिला हैं. मृतक की पहचान नेहरु नगर के रहने वाले पवन कुमार के रूप में की गई. वहीं, इटाढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुकुढा के पास एक युवती का शव मिला है. हालांकि अभी तक मृत महिला की पहचान नहीं हो पाई है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

देखें रिपोर्ट

वहीं, सोमेश्वर स्थान इलाके में भी एक महिलाओं से छेड़छाड़ के विवाद में फायरिंग होने की सूचना है. बताया जा रहा है कि सुबहृ-सुबह महिला टहलने के लिए जा रही थी. इस दौरान कुछ युवकों ने उसके साथ छेड़छाड़ किया. इसी विवाद में दोनों तरफ से गुटबाजी हुई, जिसमें फायरिंग की बातें सामने आ रही है. गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया.

एसपी ने कार्रवाई के निर्देश
इस घटना की सूचना मिलने पर नगर थाना थानाध्यक्ष रंजीत कुमार के दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. फिलहाल मामले में पुलिस को कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. लेकिन पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने इसे गंभीरता से लेते हुए कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश नगर थानाध्यक्ष को दिया है.

Last Updated : Sep 23, 2020, 10:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details