बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर एसपी की अनोखी पहल, सड़क पर उतरकर लोगों के बीच मुफ्त में बांटे हेलमेट - SP distributes free helmet

वाहन जांच के दौरान पुलिस और पब्लिक के बीच बढ़ रही दूरियों को कम करने के लिए बक्सर एसपी ने सड़क पर उतर ट्रैफिक इंचार्ज और एजेंसियों के सहयोग से लोगों के बीच मुफ्त में हेलमेट बांटे.

एसपी ने बांटे मुफ्त में हेलमेट

By

Published : Sep 16, 2019, 8:28 PM IST

बक्सर:नए एमवी एक्ट (मोटर व्हीकल एक्ट) लागू होने के बाद पुलिस और पब्लिक के बीच दूरियां बढ़ रही हैं. दूरियों को कम करने के लिए सड़कों पर उतरकर एसपी ने लोगों के बीच मुफ्त में हेलमेट बांटे. इस दौरान उन्होंने अपील करते हुए कहा कि कानून के डर से नहीं खुद की जिंदगी बचाने के लिए हेलमेट पहनें.

मुफ्त हेलमेट वितरण
बिहार के कई जिलों के साथ ही बक्सर में भी वाहन जांच के दौरान नगर थाना के दारोगा और स्थानीय युवक के बीच कुछ दिन पहले झड़प हो गई थी. इस घटना को लेकर, बक्सर पुलिस और पब्लिक के बीच बढ़ रही दूरियां कम करने के लिए बक्सर ट्रैफिक इंचार्ज अंगद यादव और कई एजेंसियों के सहयोग से एसपी ने नगर थाना के पास सड़क पर उतरकर बिना हेलमेट के बाइक चलाने वाले दर्जनों लोगों के बीच मुफ्त में हेलमेट वितरण कर नया मिसाल कायम किया है.

एसपी ने सड़क पर उतरकर लोगों के बीच बांटे मुफ्त में हेलमेट

कार्य की सराहना
एसपी की इस पहल को लेकर ट्रैफिक इंचार्ज अंगद यादव ने एसपी के इस कार्य का सराहना किया है. उन्होंने कहा कि बक्सर एसपी की इस पहल से पब्लिक और पुलिस के बीच बढ़ रही दूरियां कम होंगी.

ट्रैफिक इंचार्ज ने एसपी का किया स्वागत

सुरक्षित जिंदगी के लिए हेलमेट का करें प्रयोग
एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने बताया कि नए एमवीआई एक्ट लागू होने के बाद कठोरता के साथ नियम पालन कराने के लिए हम सब प्रयासरत हैं, लेकिन एक एसपी होने के नाते लोगों से अपील है कि कानून के डर से नहीं अपनी सुरक्षित जिंदगी के लिए हेलमेट का प्रयोग करें. क्योंकि दुर्घटना किसी अधिकारी या आम को देखकर नहीं होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details