बक्सर:नए एमवी एक्ट (मोटर व्हीकल एक्ट) लागू होने के बाद पुलिस और पब्लिक के बीच दूरियां बढ़ रही हैं. दूरियों को कम करने के लिए सड़कों पर उतरकर एसपी ने लोगों के बीच मुफ्त में हेलमेट बांटे. इस दौरान उन्होंने अपील करते हुए कहा कि कानून के डर से नहीं खुद की जिंदगी बचाने के लिए हेलमेट पहनें.
मुफ्त हेलमेट वितरण
बिहार के कई जिलों के साथ ही बक्सर में भी वाहन जांच के दौरान नगर थाना के दारोगा और स्थानीय युवक के बीच कुछ दिन पहले झड़प हो गई थी. इस घटना को लेकर, बक्सर पुलिस और पब्लिक के बीच बढ़ रही दूरियां कम करने के लिए बक्सर ट्रैफिक इंचार्ज अंगद यादव और कई एजेंसियों के सहयोग से एसपी ने नगर थाना के पास सड़क पर उतरकर बिना हेलमेट के बाइक चलाने वाले दर्जनों लोगों के बीच मुफ्त में हेलमेट वितरण कर नया मिसाल कायम किया है.