बक्सर: अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के मौके पर पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने पुलिस लाइन पहुंचकर वृक्षारोपण किया. इस मौके पर एसपी ने पुलिस लाइन में मौजूद सभी पुलिसकर्मियों को नशा नहीं करने और इसके प्रति दूसरे लोगों को भी जागरूक करने की शपथ दिलवायी.
अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस: एसपी ने किया वृक्षारोपण, पुलिसकर्मियों को दिलवाई शपथ
एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के मौके पर पुलिस लाइन में सभी पुलिसकर्मियों को नशा नहीं करने की शपथ दिलवाई गई.
शराब तस्करी रोकना पुलिस के लिए चुनौती
शराबबंदी के बाद भी रातों रात अमीर बनने की चाहत रखने वाले युवाओं का इस्तेमाल कर शराब माफिया गंगा नदी के सहारे बक्सर की सीमा में शराब की सप्लाई करवाते हैं. जिसे रोकना पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती है. पिछले 26 दिनों में अब तक दर्जनों शराब तस्करों को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है. उसके बाद भी अलग-अलग थाना क्षेत्र से रोज शराब की बरामदगी की जाती है.
युद्ध स्तर पर अभियान चलाने का निर्देश
अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर एसपी ने जिलेवासियों से नशा त्यागने की अपील की. उन्होंने कहा कि इस बुराई की जद में आने के बाद इंसान लगातार बर्बाद होता चला जाता है. बाद में एक दिन उसका दुखद अंत हो जाता है. इसलिए सभी जिला वासियों से अपील है कि वह नशा का त्याग करें. साथ ही उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को अपने-अपने थानाक्षेत्र में युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर नशा के व्यापार से जुड़े लोगों पर सख्त करवाई करने का निर्देश दिया.