बक्सर: दुर्गा पूजा के दौरान एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने नगर थाना पहुंचे. इस बीच एसपी 2 घंटे तक थाने में मौजूद रहे. उन्होंने पुलिसकर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष आदेश दिया. पुलिस के अलावा हेडक्वार्टर से अतिरिक्त सुरक्षा बल को भी तैनात किया गया है. एसपी ने सड़कों पर तैनात पुलिसकर्मियों का भी निरीक्षण किया.
बक्सर: एसपी ने किया पुलिस स्टेशन का दौरा, नवरात्रि को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा - सुरक्षा व्यवस्था
नवरात्रि के दौरान जिले में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए बक्सर पुलिस ने विशेष तैयारियां की है. इस बाबत एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने नगर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इसी कड़ी में वह अचानक नगर थाना भी पहुंच गए.
एसपी ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
नवरात्रि के दौरान जिले में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए बक्सर पुलिस ने विशेष तैयारियां की है. पूजा के दौरान कई जगहों पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. पुलिस के अलावा हेडक्वार्टर से अतिरिक्त सुरक्षाबल को भी तैनात किया गया है. इस बाबत एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने नगर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इसी कड़ी में वह अचानक नगर थाना भी पहुंच गए.
पुलिसकर्मियों को मिले कई निर्देश
थाना कैंपस में एसपी की गाड़ी को देखते ही पुलिसकर्मी सारी चीजों को व्यवस्थित करने में जुट गए. इस दौरान एसपी लगभग 2 घंटे तक थाना में मौजूद रहे. उन्होंने डीएसपी सतीश कुमार और नगर थाना प्रभारी से सुरक्षा में लगाए तमाम पुलिसकर्मियों की लिस्ट मांगी. इसको चेक करने के बाद उन्होंने पुलिसकर्मियों को कई निर्देश भी दिया.