बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सरः लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर SP ने की कार्रवाई, बेवजह घूमने वालों को लगाई फटकार

पुलिस कप्तान उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए हम सब कटिबद्ध हैं. बार-बार आग्रह करने के बाद भी कुछ लोग ऐसे हैं जो सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. उनके विरुद्ध कार्रवाई की गई है.

By

Published : Apr 9, 2020, 8:34 PM IST

buxar
buxar

बक्सरः नगर थाना के वीर कुंवर सिंह चौक पर उस समय हड़कंप मच गया. जब बक्सर पुलिस कप्तान उपेंद्र नाथ वर्मा खुद सड़कों पर उतरकर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करना शुरू कर दिए. इस दौरान शहर के सड़कों पर वाहन चेकिंग लगाकर बिना हेलमेट और बिना नंबर प्लेट के वाहन चालकों से जुर्माना वसूलने के साथ ही बेवजह घर से बाहर निकलकर सड़क पर टहलने वाले लोगों को खूब फटकार लगाया.

लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई
ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने बताया कि, लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए हम सब कटिबद्ध हैं. बार-बार आग्रह करने के बाद भी कुछ लोग ऐसे हैं जो सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. उनके विरुद्ध कार्रवाई की गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि लॉक डाउन को और सख्त बनाने के लिए पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रणनीति बनाई जाएगी. किसी भी सूरत में लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा.

देखे पूरी रिपोर्ट

बेवजह घूमने वालों को एसपी ने लगाई फटकार
हम आपको बताते चलें की 24 मार्च को लॉक डाउन घोषित होने के बाद से ही बक्सर पुलिस कप्तान लगातार शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों पर गश्ती करते दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान जो भी लॉकडाउन का उल्लंघन करते दिखाई दे रहा है उस पर कार्रवाई भी की जा रही है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details