बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर में बेटे ने की मां की हत्या, पिता ने पुत्र के खिलाफ किया केस - बक्सर में कृष्णाब्रह्म थाना

बक्सर में बेटे ने मां की हत्या कर (Murder In Buxar) इलाके में सनसनी फैला दी. हत्या के बाद बेटा मौके से फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 10, 2022, 6:19 PM IST

बक्सरः बिहार के बक्सर जिल में एक बेटे ने मां की हत्या (Son Killed Mother In Buxar) कर दी. हत्या के बाद आरोपी बेटा मौके से फरार है. हत्या में वजनदार लोहे की किसी वस्तु या भारी पत्थर से हमले किये जाने की बात कही जा रही है. यह वारदात जिले के चक्की प्रखंड के कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र अंतर्गत अरक गांव की है. हत्या के कारणों के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पायी है. बक्सर एसपी नीरज कुमार सिंह (Buxar SP Neeraj Kumar Singh) ने हत्या की पुष्टि की.

ये भी पढ़ें-जमुई में कलयुगी बेटे की हैवानियत, पीट-पीटकर मां को उतारा मौत के घाट

"मृत महिला की पहचान फुलेश्वरी देवी के रूप में की गई. हत्या का आरोप महिला के सगे बेटे मुकेश पांडेय पर है. मृतक के पति रामाशंकर पाण्डेय ने अपने पुत्र के खिलाफ लिखित आवेदन दिया है. फिलहाल, हत्या का कारण का पता नहीं चल पाया है. मामले की छानबीन चल रही है. आरोपी वारदात के बाद से फरार है, उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है." -नीरज कुमार सिंह, बक्सर एसपी

हत्यारे बेटे के खिलाफ पहले से कई मामले हैं दर्जःमिली जानकारी के अनुसार अरक गांव निवासी रामाशंकर पाण्डेय की पत्नी फुलेश्वरी देवी (58 वर्षीय) को पुत्र हिमांशु शेखर उर्फ मुकेश पांडेय ने किसी ठोस हथियार से हमला कर मां हत्या कर दी. ग्रामीणों ने बताया कि मुकेश पांडेय आपराधिक छवि का है. उसके खिलाफ पूर्व में भी कई गंभीर मामले दर्ज हैं. वारदात की जानकारी मिलते ही कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष संतोष कुमार मौके पर पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-बांका में जमीन के लिए बेटा बना कातिल, मां को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

ABOUT THE AUTHOR

...view details