बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खाना परोस रही थी मां, बेटे ने कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला - ईटीवी भारत न्यूज

बक्सर में (Crime In Buxar) एक सनकी बेटे ने अपनी मां को कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला. ये घटना उस वक्त हुई, जब घर में सिर्फ मां और बेटा ही मौजूद थे. महिला को कोई बचाने वाला भी नहीं था. नीचे पढ़ें क्या है पूरा मामला...

बक्सर में बेटे ने की मां की हत्या
बक्सर में बेटे ने की मां की हत्या

By

Published : Mar 4, 2022, 1:21 PM IST

बक्सरःबिहार के बक्सर से एक ऐसी वारदात सामने आई है, जिसको सुनकर कोई भी हैरान हो सकता है. जिले के एकौना गांव में एककलयुगी पुत्र ने अपनी ही मां को कुल्हाड़ी से काटकर मौत (Son Killed Mother In Buxar) के घाट उतार दिया. घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई, हर कोई ये देखकर हैरान और परेशान हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घंटों मशक्कत के बाद सनकी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ेंःमधुबनी: बेटे ने की मां की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक बक्सर थाना क्षेत्र के एकौना गांव में एक पुत्र ने अपनी मां को उस वक्त मार डाला, जब वो उसे खाना परोस रही थी. सनकी पुत्र ने महिला पर ताबड़तोड़ कुल्हाड़ी से कई वार कर दिए, जिससे कि उसका चेहरा बुरी तरह लहूलहान हो गया. गहरे जख्म और अत्याधिक रक्तस्राव होने के कारण मौके पर ही उसकी की मौत हो गई. हत्या की ये वारदात बीती रात तकरीबन 10 बजे की है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर शव का पोस्टमॉर्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

ये भी पढ़ेंःबांकाः कलयुगी बेटे ने की मां की हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस को भी हटना पड़ा पीछेःग्रामीणों के अनुसार हत्यारे को गिरफ्तार करने में पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी, आरोपी ने थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिसकर्मियों को कुल्हाड़ी लेकर दौड़ा दिया. तकरीबन डेढ़ घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद किसी तरह पुलिस ने आरोपी पुत्र को हिरासत में लिया और थाने ले जाकर बंद किया.

बताया जाता है कि जिले के रामदासराय ओपी क्षेत्र के एकौना गांव निवासी सोमोरु गोंड़ के तीन पुत्र मृत्युंजय कुमार गोंड़, विद्युत कुमार गोंड़, विकास कुमार गोंड़ और तीन पुत्रियां हैं. जिसमें विद्युत कुमार और विकास कुमार को छोड़कर सब की शादी हो चुकी है. सबसे बड़े पुत्र मृत्युंजय कुमार की शादी तकरीबन 12 वर्ष पूर्व स्थानीय थाना रामदास रायपुर डेरा के राजापुर गांव में हुई थी.

घर में अकेले रहता था पुत्रःइस शादी से उसे एक 10 वर्षीय पुत्र और 8 वर्षीय पुत्री भी है. बाद में किसी कारणवश उसकी पत्नी बच्चों को लेकर कोलकाता चली गई और वहीं रहती है. इसके बाद से मृत्युंजय कुमार गांव पर अकेले ही रहा करता था. जबकि उसके दो अन्य भाई माता पिता के साथ बक्सर सदर प्रखंड के सोंधिला गांव में रहा करते थे, जहां वह खेती-बाड़ी करते हैं.

इसे भी पढ़ेंःबेतिया: संदिग्ध परिस्थितियों में करीब 20 लोगों की मौत से सहमे ग्रामीण, घरों में दुबके

बेटे से मिलने गई थी मांःइसी बीच दो-तीन दिन पूर्व गांव पर रह रहे मृत्युंजय से मुलाकात करने लिए उसकी मां राधिका देवी रविवार को गांव गई थी. गुरुवार की रात तकरीबन 10 बजे हर रोज की तरह राधिका देवी ने जब मृत्युंजय को भोजन परोसा, उसी दौरान किसी बात को लेकर मृत्युंजय आवेश में आ गया और उसने कुल्हाड़ी के कई वार से अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया. स्थानीय ग्रामीणों ने जब राधिका देवी की चीख सुनी तो उन्होंने इस बात की सूचना पुलिस और बक्सर में रह रहे परिजनों को दी.

इस सिलसिले में सिमरी थानाध्यक्ष सुनील कुमार निर्झर ने बताया कि मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेजे जाने की तैयारी की जा रही है. हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है, मामले की तफ्तीश जारी है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details