बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जदयू ने दिया संकेत, नए साथी के साथ करेंगे मकर संक्रांति के दही-चूड़ा का भोज

नए साल के पहले ही दिन आक्रामक हुए जदयू के नेता ने कहा अरुणाचल प्रदेश में जो दर्द छलका है. उसका बिहार में बदला लिया जाएगा. भारतीय जनता पार्टी और राजद के कई विधायक संपर्क में हैं. आने वाले समय में खुलकर साथ देंगे. 10 जनवरी को जदयू के राष्ट्रीय परिषद की बैठक के बाद तस्वीर साफ होगी. नए साथी के साथ जदयू 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दही चूड़ा का भोज आयोजित करेगी. जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा एनडीए के सहयोगी बीजेपी की नियत साफ नहीं है.

जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सिंह
जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सिंह

By

Published : Jan 1, 2021, 3:47 PM IST

बक्सरः साल 2021 के पहले ही दिन बिहार के सियासत में बदलाव का संकेत जदयू ने स्पष्ट रूप से दे दिया है. जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सिंह ने स्पष्ट कर दिया है कि अरुणाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने जदयू को जो जख्म दिया है. उस जख्म का बदला बिहार में जदयू भारतीय जनता पार्टी से लेगी. उन्होंने कहा, अब नीतीश कुमार राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं हैं. समय बदल चुका है.

संपर्क में हैं बीजेपी और आरजेडी के कई विधायक

अरुणाचल प्रदेश में जदयू के 6 विधायक के बीजेपी में शामिल होने के बाद से ही बीजेपी एवं जदयू के नेताओं के बीच चल रहे खींचतान पर जदयू नेता ने कहा कि राजनीति में नियत साफ होने चाहिए. लेकिन हमारे सहयोगी की नियत ही साफ नहीं है. भारतीय जनता पार्टी एवं राजद के कई विधायक हमारे संपर्क में हैं. आने वाले समय में वह विधानसभा के पटल पर खुलकर सामने आएंगे. 10 जनवरी को जब जदयू के राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी. उसमें सब कुछ साफ हो जाएगा. अब राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह हैं. जिनका संदेश साफ है.

जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सिंह

नए साथी के साथ जदयू मनाएगी मकर संक्रांति

बिहार में चल रहे सियासी घमासान पर जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सिंह ने ईटीवी भारत के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि नए साल में मकर संक्रांति का दही-चूड़ा का भोज नए साथी के साथ जदयू आयोजित करेगी. क्योंकि राजनीति में जब एक हाथ छूटता है तो दूसरा हाथ पकड़ कर लोग आगे बढ़ते हैं. आने वाले समय में भी बिहार में कुछ इस तरह की तस्वीर देखने को मिलेगी.

देखें पूरी रिपोर्ट

नीतीश कुमार लगातार दे रहे हैं एक ही बयान

गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बार-बार यह बयान दे रहे हैं कि मैं मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहता था. जिससे साफ है कि नीतीश कुमार अब नए गठबंधन की ओर चल निकलेंगे. 2024 में पीएम नरेंद्र मोदी का विकल्प बनकर भी नीतीश कुमार सामने आ सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details