बक्सरः अपनी मां की गोद में बेसुध पड़ी करीब 1 साल की यह प्रतिज्ञा आज जिंदा है, तो बस बिहार पुलिस के जवान मनीष कुमार सिंह की बदौलत, जो बक्सर नगर थाना में तैनात हैं. आज आप यह मानने पर मजबूर हो जाएंगे कि जिस बिहार पुलिस पर असंवेदनशील होने का आरोप लगा दिया जाता है. उसमें संवेदनशीलता भी है.
बक्सर में पदस्थापित सिपाही ने अपना खून देकर बचाई 1 साल की बच्ची की जान - पदस्थापित मनीष कुमार
बिहार पुलिस के जवान और बक्सर नगर थाने में पदस्थापित मनीष कुमार ने अपना खून देकर 1 साल की बच्ची की जान बचाई.
पुलिस के जवान ने बचाई 1 साल की बच्ची की जान
दरअसल, नगर थाना के सिविल लाइन इलाके के रहने वाले पंकज श्रीवास्तव की करीब एक वर्षीय प्रतिज्ञा की तबीयत अचानक बहुत खराब हो गई. आनन-फानन में उसे शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक, डॉक्टर तनवीर फरीदी को दिखाया गया. डॉक्टर ने जब इसकी जांच रिपोर्ट देखी तो बताया कि इस बच्ची की जान बचानी है, तो तुरंत बी निगेटिव ब्लड चाहिए. जिसके बाद बक्सर स्थित ब्लड बैंक को छान मारा गया. बी निगेटिव ब्लड कहीं नहीं मिला.
एसपी ने की प्रशंसा
वहीं, इस बात की खबर जब बिहार पुलिस के जवान और बक्सर नगर थाने में पदस्थापित मनीष कुमार को लगी, तो वे अस्पताल पहुंचे और अपना खून देकर इस एक साल की बच्ची की जान बचा ली. इस बात की जानकारी जब बक्सर के पुलिस कप्तान उपेंद्र नाथ वर्मा को लगी तो उन्होंने कहा कि हमें मनीष कुमार पर गर्व है.