बक्सर:जिले के सदर अस्पताल की व्यवस्था के खिलाफ युवाओं ने आक्रोश जताया है. इसके साथ ही युवाओं ने वीर कुंवर सिंह चौक पर अस्पताल प्रशासन का पुतला दहन किया. आक्रोश मार्च का नेतृत्व करते हुए समाजसेवी गिट्टू तिवारी ने कहा कि जब से सदर अस्पताल का निर्माण हुआ है तब से वह बदहाली झेल रहा है.
गरीब और असहाय इलाज से हो रहे वंचित
समाजसेवी गिट्टू तिवारी ने कहा कि अस्पताल के कुव्यवस्था के लिए मंगल पांडेय से लेकर अश्विनी चौबे तक को लिखित दिया गया. लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई. संस्थान के प्रभारी हिमांशु यादव ने कहा कि सदर अस्पताल बक्सर में रुई और सुई की भी सुचारू रूप से व्यवस्था नहीं है. स्थिति यह भी है कि वहां समय से डॉक्टर भी नहीं मिल पाते हैं. गरीब और असहाय इलाज से लगातार वंचित हो रहे हैं. सिविल सर्जन को इस बात की तनिक चिंता भी नहीं है, जबकि उन्हें कई बार अवगत भी कराया गया है.