बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज: चेकिंग की भनक पर तस्करों ने ट्रेन से फेंका गांजा, रेल गुमटी के पास लूटने की मची होड़ - रेल गुमटी के पास गांजा लूटने की मची होड़

जिले के खगड़ा रेल गुमटी के पास गांजा तस्करों ने गांजा का भरा बैग रेल गुमटी के पास फेंक दिया. जिसके बाद गांजा को लूटने की होड़ मच गई

चलती ट्रेन से फेंका गांजा
चलती ट्रेन से फेंका गांजा

By

Published : Jun 6, 2021, 2:26 PM IST

किशनगंज: शहर के खगड़ा तीन नंबर रेलवे फाटक के समीप गांजा तस्करों ने चलती ट्रेनसे गांजा से भरा बैग को रेलवे पटरी पर फेंक दिया. जिसके बाद स्थानीय लोग और नशेड़ियों की नजर पड़ते ही गांजा पर हाथ साफ करने की होड़ लग गई.

ये भी पढ़ें : किशनगंज में सिरफिरे आशिक का हाई वोल्टेज ड्रामाः युवती के घर पहुंच कर की मारपीट

रेल पुलिस ने कुछ नहीं मिला
दरअसल, गांजा तस्करों को ट्रेन में चेकिंग की भनक लग गई. जिसके बाद तस्करों ने ट्रेन की पटरी पर गांजे से भरा बैग फेंक दिया. हालांकि घटना की सूचना पाकर मौके पर रेलवे पुलिस और आरपीएफ मौके पर पहुंची लेकिन तब तक गांजे की लूट हो चुकी थी. रेलवे पुलिस को कुछ भी बरामद नहीं हुआ.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें- शादी से नाराज सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका को मारी गोली, फिर खुद को भी किया शूट

कांचनकन्या एक्सप्रेस से गांजा फेंकने की आशंका
जीआरपी के एसएचओ ने बताया जिस समय की घटना है, उस समय किशनगंज रेलवे स्टेशन से कांचनकन्या एक्सप्रेस ट्रेन रवाना होकर मालदा की ओर जा रही थी. शायद इसी ट्रेन से गांजा गिरा होगा. वहीं लोगों का कहना है कि किशनगंज स्टेशन से कुछ दूरी पर ही तस्करों ने गांजा को फेंका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details