बक्सर: एसपी मनीष कुमार(SP Manish Kumar) ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी है कि15 दिनों के अंदर पुलिस ने कई ड्रग्स माफियाओं की गिरफ्तारी की है. इन तस्करों के पास से 70 किलो गांजे को बरामद किया गया. इस कार्रवाई के साथ ही शराब तस्करो के अलावे नींद का इंजेक्शन रखने वाले मेडिकल दुकानदारों में हड़कंप मच गया है. इस कार्रवाई के लिए पुलिस कप्तान मनीष कुमार की सोशल मीडिया पर काफी सराहना की जा रही है. जबकि कई थानेदारों के लिए व्यंग भी किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:Madhubani Crime News: 80 लाख के ब्राउन शुगर के साथ 9 तस्कर गिरफ्तार, एसपी सुशील कुमार ने की पुष्टि
हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार: बक्सर नगर थाना पुलिस की ओर से जानकारी मिली कि तस्करों के बारे में गुप्त सूचना मिली तभी शांति नगर मोहल्ले में छापेमारी के दौरान जयपाल लाल के पुत्र संजय कुमार को हेरोइन की डिलीवरी देते हुए दबोचा गया. उस समय आरोपी के पास से पुलिस ने 100 ग्राम हेरोइन बरामद किया है. तभी उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए आदेश के बाद जेल भेज दिया.
रणनीति बनकर तैयार: पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि अपराध नियंत्रण करने की पूरी रणनीति बनकर तैयार कर ली गई है. इस रणनीति को साझा नहीं किया जाएगा. लेकिन एक बात स्पष्ट है कि विधि व्यवस्था बिगाड़ने वाले लोगों पर पुलिस सख्ती से पेश आएगी.
दो थानेदारों की छुट्टी : गौरतलब है कि जिले में विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए दो थानेदारों को हटाया भी गया. एसपी मनीष ने कई थानेदारो को इधर से उधर तबादला भी कर दिया. धनसोइ थानेदार कमल नयन पांडेय को इटाढ़ी, इटाढ़ी थानेदार को मुफस्सिल थाने की कमान सौंपी गई. वहीं तिलक राय के हाथ ओपी प्रभारी को हटाने के साथ ही अंगद यादव को फिर से टैफिक का प्रभारी बनाया दिया गया.