बक्सर: बक्सर में मादक पदार्थों की तस्करी धड़ल्ले से जारी है. शराब के बाद अब हेरोइन, गांजा और अफीम की तस्करी करने वालों की संख्या दिन दूनी रात चौगुनी बढ़ती जा रही है. गुप्त सूचना के आधार पर बक्सर में हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार (Smuggler Arrested in Buxar with Heroin Worth rs 5 lakh) हुआ है. ब्रह्मपुर पुलिस ने 23 ग्राम हेरोइन और 62 हजार नकद के साथ सूरज मुसहर को गिरफ्तार किया है. हेरोइन की अनुमानित कीमत 5 लाख रुपए है.
यह भी पढ़ें- बक्सर जिले में धड़ल्ले से हो रहा हेरोइन का कारोबार
मामले की जानकारी देते हुए ब्रह्मपुर थाना प्रभारी बैजनाथ चौधरी ने बताया कि सूरज मुसहर पेशेवर हेरोइन तस्कर है. साल 2019 में भी हेरोइन की तस्करी करते रंगे हाथ पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. जेल से छूटने के बाद फिर वह इस कारोबार से जुड़ गया. पुलिस उन तस्करों का पता लगाने में जुटी हुई है, जिन्होंने सूरज मुसहर को हेरोइन उपलब्ध कराया है. जल्द ही इस पूरे नेटवर्क को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.
बताते चलें कि नगर थाना क्षेत्र के शांति नगर में धड़ल्ले से हेरोइन, अफीम, गांजा और शराब की तस्करी हो रही है. रात का अंधेरा ही नहीं, दिन में भी तस्कर मादक पदार्थों की खरीद विक्री कर रहे हैं. हैरानी की बात है कि बक्सर पुलिस को छोड़कर पूरे जिले के लोगों को इस बात की जानकारी है. मादक पदार्थों का सेवन करनेवाले एवं तस्करी करनेवाले लोग शहर के बड़े-बड़े होटलों में रात को ठहरने के साथ ही मादक पदार्थों का डिलीवरी कर निकल जाते हैं. इस बात की पुलिस को भनक तक नहीं लगती है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP