बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: 23 नवम्बर से शुरू होगा सीताराम विवाह महोत्सव, 10 दिनों तक चलेगा कार्यक्रम - Sitaram Marriage Festival

सीताराम विवाह महोत्सव कार्यक्रम 10 दिनों तक चलेगा. जिसमें लाखों श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए शहर के तमाम धर्मशाला और होटलों को बुक कराया गया है.

23 नवम्बर से शुरू होगा सीताराम विवाह महोत्सव

By

Published : Nov 22, 2019, 2:17 PM IST

बक्सर: 23 नवम्बर से शुरू हो रहे सीताराम विवाह महोत्सव की सारी तैयारी पूरी हो चुकी है. सीताराम विवाह महोत्सव की 50वीं वर्षगांठ को स्वर्ण जयन्ती के रूप में मनाया जा रहा है. 10 दिनों तक चलने वाले इस विवाह महोत्सव को लेकर राम जानकी मंदिर के महंत राजा राम चरण दास जी महाराज ने बताया कि सीताराम विवाह महोत्सव की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है.


10 दिनों तक चलेगा कार्यक्रम
सीताराम विवाह महोत्सव कार्यक्रम 10 दिनों तक चलेगा. जिसमें लाखों श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए शहर के तमाम धर्मशाला और होटलों को बुक कराया गया है. सीताराम विवाह महोत्सव के 50 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में संत मोरारी बापू का भी आगमन होगा. 9 दिनों तक मोरारी बापू के प्रवचन से लाखों श्रद्धालु लाभान्वित होंगे.

पेश है रिपोर्ट

यह भी पढ़े: बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आज से शुरू, सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष

सुरक्षा के हैं पुख्ता इंतजाम
बता दें कि 10 दिनों तक चलने वाले सीताराम विवाह महोत्सव में बड़ी संख्या में अयोध्या और मिथिला से लोग आते हैं. जिसको देखते हुए जिलापदाधिकारी और पुलिस कप्तान द्वारा स्थलों का निरीक्षण किया गया है. साथ ही सुरक्षा के भी पुख्ता व्यवस्था की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details