बक्सर:संक्रमण काल में सिमरी सीडीपीओ घर-घर जाकर पोषण के टिप्स दे रही हैं. सिमरी के दुल्लहपुर स्थित कोड संख्या 56 के पोषण क्षेत्र में गर्भवती महिलाओं और धात्री महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें-आज लॉकडाउन 3.0 का पहला दिन, घर से निकलने से पहले पढ़ लें ये खबर
टीकाकरण जागरुकता अभियान
भले ही जिले में लॉकडाउन के कारण आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन बंद है. लेकिन, एकीकृत बाल विकास सेवा (आईसीडीएस) के तहत लाभुकों के लिए संचालित योजनाओं का संचालन बखूबी किया जा रहा है. इसी क्रम में कोरोनाकाल में गृह भ्रमण कर लाभार्थियों को समय समय पर जागरूक करने के साथ साथ उन्हें कोरोना से बचने के मंत्र और टीकाकरण अभियान में शामिल होने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है.
पर्यवेक्षक और सीडीपीओ को जिम्मा
योजनाओं का ठीक प्रकार से संचालन हो रहा है या नहीं, इसके लिए पर्यवेक्षक और सीडीपीओ को निगरानी का जिम्मा दिया गया है. जिसके तहत सिमरी प्रखंड की सीडीपीओ संगीता कुमारी ने प्रखंड स्थित दुल्लहपुर स्थित कोड संख्या 56 के पोषण क्षेत्र में निगरानी सह जागरुकता अभियान चलाया. जिसमें उन्होंने पोषक क्षेत्र के लाभार्थियों के घरों में जाकर आईसीडीएस की सेवाओं का जायजा लिया.
'गृह भ्रमण के दौरान गर्भवती महिलाओं को पोषण के प्रति जगरूक किया गया. उन्हें बताया गया कि सुरक्षित और सामान्य प्रसव के लिए गर्भवती महिला को प्रोटीन युक्त आहार का सेवन करना जरूरी है. और किसी भी प्रकार की शारीरिक परेशानी होने पर तुरंत योग्य चिकित्सकों से जांच करानी चाहिए.'- संगीता कुमारी, सीडीपीओ
कोरोना से बचाव के दिए गए टिप्स
सीडीपीओ और आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका गीता देवी ने लोगों को कोरोना से संक्रमण से बचने की सलाह दी. लोगों को कोरोना से बचाव के लिए और खुद को स्वस्थ रखने के लिए खट्टे फल, हरी साग सब्जी आदि खाने को कहा गया. ताकि उनके शरीर में जरूरी पोषक तत्वों की कमी न हो सके. साथ ही, मास्क का प्रयोग और सामाजिक दूरी का पालन करने संबंधित आवश्यक परामर्श दिए गए.