बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर में सर्दी का सितम जारी, सड़क से लेकर रेलवे स्टेशन तक पसरा सन्नाटा - बिहार में मौसम

Buxar News पूरे बिहार में सर्दी इन दिनों अपना कहर बरपा रही है. बिहार के साथ ही कई राज्यों में सुबह और रात के समय लोगों को घने कोहरे का सामना करना पड़ रहा है. बिहार की राजधानी पटना से लेकर देश की राजधानी दिल्ली तक सर्दी के सितम ने लोगों का जीना दुर्भर कर दिया है. सुबह और शाम के वक्त कोहरे के कारण विजिबिलिटी न के बराबर है. ठंड के कारण बक्सर में सड़कें सुनी है. लोग अपने-अपने घरों में अलाव जलाकर ठंड से बच रहे है.

बक्सर में सर्दी का सितम
बक्सर में सर्दी का सितम

By

Published : Jan 9, 2023, 1:40 PM IST

बक्सर में ठंड से यात्री परेशान

बक्सर:बिहार में मौसम (Weather In Bihar) तेजी से बदल रहा है. इसको लेकर मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में कोल्ड एलर्ट जारी (Cold Alert In Bihar) किया है. पटना में 14 जनवरी तक तो बक्सर में 11 जनवरी तक सरकारी और गैरसरकारी स्कूल को बंद कर दिया गया है. कोहरे के कारण कई ट्रेनें घंटों विलंब से चल रही है. जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें- बिहार में अगले 24 घंटों में शुष्क रहेगा मौसम, कुछ हिस्सों में दिख सकता है हल्के कोहरे का असर

सड़क से लेकर रेलवे स्टेशन तक पसरा सन्नाटा:घने कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है. आलम यह है कि ट्रेन 9-10 घंटे विलंब से चल रही है. वहीं, मुंबई, पुणे और दिल्ली से आने वाली ट्रेनों घंटो विलंब से चल रही है. जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. रेलवे द्वारा जारी किये गए समय सारणी के अनुसार पुणे दानापुर सुपर फास्ट एक्सप्रेस आठ घंटे, आनंद विहार भागलपुर नौ घंटे, लोकमान्य तिलक-पाटलिपुत्र सुपरफास्ट एक्सप्रेस सात घंटे और श्रमजीवी एक्सप्रेस चार घंटे विलंब से चल रही है.


बर्फीली हवा के चलते बढ़ रही कनकनी: पहाड़ी इलाकों से उत्तर पश्चिमी बर्फीली हवा 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है. जिस वजह से लोगों को कनकनी भरी ठंड का एहसास हो रहा है. वहीं सतह पर हवा की गति थोड़ी कम होने की वजह से कोहरा की स्थिति (Dense Fog In Bihar) पैदा हो रही है. जिस वजह से यातायात प्रभावित हो रहा है. ठंड बढ़ने का प्रमुख वजह अधिकतम तापमान में लगातार हो रही गिरावट है.

शीतलहर से जन जीवन अस्त-व्यस्त: मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अधिक दबाव का क्षेत्र बना हुआ है और उत्तर-पश्चिमी हवा का प्रवाह सतह से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक बना हुआ है. इन मौसमी कारकों के कारण पिछले 24 घंटे में सबसे कम न्यूनतम तापमान गया में 2.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं प्रदेश का औसत न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी की वजह से हवा काफी शुष्क है. बीते 24 घंटे में राजधानी पटना में अधिकतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. शीतलहर ने जन जीवन के साथ-साथ पशु-पक्षी और खेतों में लगी रवि फसल को भी प्रभावित कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details