बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर में मर्डर का आरोपी शूटर गिरफ्तार, देसी कट्टा और कारतूस बरामद - ईटीवी भारत न्यूज

बक्सर में आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में अपने सहयोगी का इंतजार कर रहे आरोपी को बक्सर पुलिस ने एक देशी कट्टा,5 जिंदा कारतूस, और स्टील का धारदार चाकू के साथ राजपुर थाना क्षेत्र के तियरा बाजार से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर..गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध धनसोई थाना क्षेत्र में अपहरण एवं हत्या का मामला वर्ष 2016 में दर्ज कराया गया था. जिसमें वह फरार चल रहा था.

बक्सर में मर्डर आरोपी गिरफ्तार
बक्सर में मर्डर आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 16, 2022, 9:49 AM IST

बक्सर:बिहार केबक्सर में शूटर को गिरफ्तार किया गया(Shooter Arrested In Buxar)है. जिले के राजपुर थाना क्षेत्र में अपराधी के होने की गुप्त सूचना के आधार पर उस अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने शूटर के पास से एक देशी कट्टा, 5 जिंदा कारतूस और स्टील के धारदार चाकू बरामद किया है. इन सारी बातों की जानकारी खुद एसडीपीओ गोरख राम ने प्रेस कॉफ्रेंस (Press Conference Of SDPO GoraKh Ram In Buxar) कर दिया है.

पढ़ें-सीतामढ़ी : पुलिस की वर्दी में आए, फिर डकैती कर 10 लाख लेकर हुए चंपत

पहले भी रह चुका है हत्या आरोपी: दरअसल बक्सर में बेखौफ हो चुके अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने मुहिम शुरुआत की है. इसी मुहिम के अंतर्गत लगातार हो रहे हत्या, लूट पर लगाम लगाने के लिए पुलिस चौकस है. इसी कड़ी में ताजा मामले के अनुसार पुलिस ने गिरफ्तार किये गये युवक की पहचान राजपुर गांव निवासी दयासागर राम के रूप में की है. जिसके बाद पूछताछ के क्रम में उस अपराधी ने बताया कि अपने मित्र धनंजय पांडेय के साथ मिलकर किसी आपराधिक घटना को अंजाम देना था. जिसके लिए अपने मित्र का इंतजार कर रहा था लेकिन उससे पहले उसे पुलिस ने दबोच लिया है.

क्या कहते हैं अधिकारी:एसडीपीओ गोरख राम ने बताया कि बुधवार की शाम राजपुर थाने की पुलिस को यह सूचना मिली की तियरा बाजार में आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए कोई अपराधी हथियार लेकर घूम रहा है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष युसूफ अंसारी ने पुलिस बल के साथ छापेमारी कर तियरा बाजार (Police Arrested Criminal In Buxar) से संदिग्ध व्यक्ति पकड़ा गया. उसके पास एक देशी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस, एक स्टील का चाकू और मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है.

पढ़ें -मोतिहारी में गैस एजेंसी के मैनेजर से पांच लाख की लूट

पुराना है दोनों का आपराधिक इतिहास: एसडीपीओ ने बताया कि "दयासागर का पुराना आपराधिक इतिहास है. वह राजपुर थाने में वर्ष 2015 में दर्ज कराए गए कांड संख्या 238 का अभियुक्त है. इसके साथ ही 13 दिसम्बर 2016 को धनसोई थाने में दर्ज कराए गए कांड संख्या 185/16 का भी अभियुक्त है. जिसमें उस पर अपहरण और हत्या का आरोप है. उसी मामले में वह फरार चल रहा था. उधर, धनंजय पांडेय भी राजपुर थाना कांड संख्या 229/2015 में अभियुक्त है जबकि, भभुआ के कुछिला थाना में उसके विरुद्ध वर्ष 2014 में कांड संख्या 16 दर्ज है'.- गोरख राम , एसडीपीओ, बक्सर




ABOUT THE AUTHOR

...view details