बक्सर:बिहार केबक्सर में शूटर को गिरफ्तार किया गया(Shooter Arrested In Buxar)है. जिले के राजपुर थाना क्षेत्र में अपराधी के होने की गुप्त सूचना के आधार पर उस अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने शूटर के पास से एक देशी कट्टा, 5 जिंदा कारतूस और स्टील के धारदार चाकू बरामद किया है. इन सारी बातों की जानकारी खुद एसडीपीओ गोरख राम ने प्रेस कॉफ्रेंस (Press Conference Of SDPO GoraKh Ram In Buxar) कर दिया है.
पढ़ें-सीतामढ़ी : पुलिस की वर्दी में आए, फिर डकैती कर 10 लाख लेकर हुए चंपत
पहले भी रह चुका है हत्या आरोपी: दरअसल बक्सर में बेखौफ हो चुके अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने मुहिम शुरुआत की है. इसी मुहिम के अंतर्गत लगातार हो रहे हत्या, लूट पर लगाम लगाने के लिए पुलिस चौकस है. इसी कड़ी में ताजा मामले के अनुसार पुलिस ने गिरफ्तार किये गये युवक की पहचान राजपुर गांव निवासी दयासागर राम के रूप में की है. जिसके बाद पूछताछ के क्रम में उस अपराधी ने बताया कि अपने मित्र धनंजय पांडेय के साथ मिलकर किसी आपराधिक घटना को अंजाम देना था. जिसके लिए अपने मित्र का इंतजार कर रहा था लेकिन उससे पहले उसे पुलिस ने दबोच लिया है.