बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: कोरोना संकट को देखते हुए शब-ए-बारात की नमाज घरों में पढ़ने की अपील - shab e barat namaz

शब-ए-बारात की रात और नमाज मुस्लिम धर्म में काफी खास व अहम मानी जाती है. इस बार कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए नमाज घरों में पढ़ने की अपील की गई है.

बक्सर
बक्सर

By

Published : Apr 8, 2020, 6:40 PM IST

बक्सर: मदरसा दारुल उलूम अशरफिया मुखतारुउल उलूम मुसाफिर गंज के सचिव डाक्टर निसार अहमद ने शब-ए-बारात के मौके पर मुसलमान भाइयों से घर में ही नमाज पढ़ने की अपील की है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संकट को देखते आप सबसे अपील है कि लॉकडाउन का पालन करें और आज पर्व के मौके पर घरों में नमाज अदा करें.

मस्जिद में पसरा सन्नाटा

लॉकडाउन का पालन करने की अपील

उन्होंने कहा कि शबे बारात की रात अपने गुनाहों की माफी मांगने और माफ करने की रात है. वर्तमान स्थिति देखते हुए पर्व मनाएं और कब्रिस्तान पर जाने व आतिशबाजी करने से परहेज करें.

सचिव डाक्टर निसार अहमद ने दी जानकारी

'कोरोना से निजात पाने की मांगे दुआ'

कोरोना वायरस के संकट से भारत के साथ विश्व के कई देश जूझ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में लगाए गए लॉकडाउन को सही ठहराते हुए मदरसा दारुल उलूम अशरफिया मुखतारूउल उलूम मुसाफिर गंज के सचिव ने कहा कि इस महामारी से सभी को मिलकर लड़ना है. शब-ए-बारात की नमाज में दुआ कीजिए कि अल्लाह देश को इस मुसीबत से जल्द रिहा करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details