बक्सर: मदरसा दारुल उलूम अशरफिया मुखतारुउल उलूम मुसाफिर गंज के सचिव डाक्टर निसार अहमद ने शब-ए-बारात के मौके पर मुसलमान भाइयों से घर में ही नमाज पढ़ने की अपील की है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संकट को देखते आप सबसे अपील है कि लॉकडाउन का पालन करें और आज पर्व के मौके पर घरों में नमाज अदा करें.
लॉकडाउन का पालन करने की अपील
उन्होंने कहा कि शबे बारात की रात अपने गुनाहों की माफी मांगने और माफ करने की रात है. वर्तमान स्थिति देखते हुए पर्व मनाएं और कब्रिस्तान पर जाने व आतिशबाजी करने से परहेज करें.
सचिव डाक्टर निसार अहमद ने दी जानकारी 'कोरोना से निजात पाने की मांगे दुआ'
कोरोना वायरस के संकट से भारत के साथ विश्व के कई देश जूझ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में लगाए गए लॉकडाउन को सही ठहराते हुए मदरसा दारुल उलूम अशरफिया मुखतारूउल उलूम मुसाफिर गंज के सचिव ने कहा कि इस महामारी से सभी को मिलकर लड़ना है. शब-ए-बारात की नमाज में दुआ कीजिए कि अल्लाह देश को इस मुसीबत से जल्द रिहा करे.