बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Heatwave In Bihar : गया में हीट स्ट्रोक से दो की मौत, बक्सर में एक की गयी जान - ETV Bharat Bihar

बिहार में आसमान से कहर बरप रहा है. लोग भीषण गर्मी से त्राहिमाम कर रहे हैं. इसी बीच गया में हीटस्ट्रोक से दो लोगों की मौत हो गयी, वहीं बक्सर में भी एक की जान चली गयी. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Heatwave In Bihar
Heatwave In Bihar

By

Published : Jun 16, 2023, 10:49 PM IST

गया : बिहार के गया और बक्सर में हीटवेव का कहर देखने को मिल रहा है. गया में हीटस्ट्रोक से दो की मौतें हो गई हैं, एक की हालत गंभीर हुआ है. हीटवेव के शिकार 16 मरीजों का इलाज मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बनाए गए 48 बेड के स्पेशल वार्ड में किया जा रहा है. वहीं बक्सर में एक की मौत हो गयी है.

ये भी पढ़ें - Heatwave In Bihar: अगले 48 घंटे तक गर्मी से राहत नहीं मिलेगी, कई जिलों में भीषण लू की मार, खुद को ऐसे बचाएं

गया में दो की हुई मौत, एक का कराया गया पोस्टमार्टम :गया जिले में हीटवेव कहर बरपा रहा है. अगले 19-20 जून तक हीटवेव को लेकर अलर्ट किया गया है. इस बीच हीटवेव से 2 मौतें हुई है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार गया में हीटवेव से दो की मौत हुई है. कोशडीहरा से एक व्यक्ति को लाया गया था, जो ब्राउट डेड पाया गया. वहीं, कोंच इलाके के रहने वाले एक व्यक्ति की मौत हीटवेव के कारण हो गई है. वहीं, कोशडीहरा से आए ब्राउट डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 16 मरीज :मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हीटवेव के 16 मरीज भर्ती हैं. इनका मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बनाए गए स्पेशल वार्ड में इलाज किया जा रहा है. हीटवेव के मरीजों के लिए 48 बेड का स्पेशल वार्ड तैयार किया गया है, जिसमें हीटवेव के शिकार मरीजों का इलाज हो रहा है. इधर हीटवेव की शिकार एक महिला का इलाज हो रहा है. वहीं मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के स्पेशल वार्ड में फिलहाल 16 मरीज भर्ती हैं और उनका इलाज किया जा रहा है.

''हीटवेव से अब तक 2 लोगों की मौत हुई है. कोंच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हीटवेव से मरीज की मौत हुई थी. उसे काफी तेज बुखार आया था. वहीं बिपार्ड में कार्य कर रहे एक मजदूर की भी मौत हीटवेव के कारण हुई.''- डॉ. श्रीप्रकाश सिंह, अधीक्षक, मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल, गया

डीएम ने लिया अस्पताल का जायजा :गया जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने शुक्रवार को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ही हीटवेव के स्पेशल वार्ड का जायजा लिया. उस वार्ड में 16 मरीज भर्ती हैं, जिन्हें समुचित इलाज किया जा रहा है. निरीक्षण के क्रम में डीएम ने बाहर बैठे मरीजों के परिजन से जानकारी ली कि कैसे-कैसे मरीज बीमार हुए, उनके क्या सिम्टम्स पाए गए हैं. अधीक्षक मगध मेडिकल को निर्देश दिया कि परिजनों को बैठने के लिए पर्याप्त व्यवस्था करें, ताकि इन्हें भी लू की चपेट से बचाया जा सके.

बक्सर में मौत :वहीं दूसरी तरफ शुक्रवार को बक्सर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर भीषण गर्मी की चपेट में आकर एक 70 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. जीआरपी ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार करा दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक संभवत: भिखारी था, जिसकी मौत लू लगने से होने की संभावना जताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details