बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: सातवें चरण की अधिसूचना जारी, कई प्रत्याशियों ने किया नामांकन

सातवें चरण के लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी हो चुकी है. अधिसूचना जारी होने के चौथे दिन ही प्रत्याशियों का तांता लगा रहा.

By

Published : Apr 25, 2019, 9:32 PM IST

अनिल कुमार, प्जरत्नयाशी

बक्सर: जिले में सातवें चरण के लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी हो चुकी है. इस मौके पर प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है. अधिसूचना जारी होने के चौथे दिन ही प्रत्याशियों का तांता लगा रहा.

जनतांत्रिक विकास पार्टी से अनिल कुमार, राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संघ से राकेश कुमार राय, वहीं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से उदय नारायण राय और बहुजन मुक्ति पार्टी से संतोष कुमार यादव ने अपना नॉमिनेशन किया.

बकस्र नामांकन प्रक्रिय के दौरान

शिक्षा का मुद्दा को अहम
इस मौके पर जनतांत्रिक विकास पार्टी के प्रत्याशी अनिल कुमार ने कहा कि किसी ने यहां विकास का काम नहीं किया है. उन्होंने बताया कि उनका मुद्दा शिक्षा व्यवस्था को आगे बध़ाना है. शहर में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जरुरत है.

22 अप्रैल को होगा चुनाव
गौरतलब है कि 7वें चरण का अधिसूचना जारी होने के बाद 22 अप्रैल से अब तक 10 उम्मीदवारों ने अपना पर्चा दाखिल कर दिया है.अब देखने वाली बात यह होगी कि बक्सर लोकसभा क्षेत्र की जनता किसके सिर पर जीत का सेहरा बांधती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details