बक्सर: बीजेपी जिलाध्यक्ष माधुरी कुंवर के बयान के बाद इन दिनों जिले में बयानबाजियों का सिलसिला चल पड़ा है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष और लोजपा जिलाध्यक्ष के बीच बयानों के तीखे तीर चल पड़े हैं.
कांग्रेस का तंज
कांग्रेस जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन ने तंज कसते हुए कहा कि जो जैसा होता है, वह वैसा ही सोचता है. एक राक्षस को सारी दुनिया राक्षस ही दिखाई देती है. बीजेपी जिला अध्यक्ष माधुरी कुंवर के इस बयान से साफ हो जाता है कि उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है.
लोजपा की नसीहत
वहीं एनडीए की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने भी इस बयान के बाद नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की आजादी है..लेकिन भाषा की मर्यादा भी होनी चाहिए. लोगों को सोच-समझ कर बोलना चाहिए फिर चाहे वो सत्ताधारी दल के लोग हो या फिर विपक्ष.
बीजेपी जिलाध्यक्ष का विवादित बयान
दरअसल बीजेपी जिलाध्यक्ष माधुरी कुंवर से 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में उनकी हार के बारे में सवाल पूछे जाने पर उन्होंने अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल करते हुए विवादित बयान दिया था. उन्होंने अपने बयान में कहा था कि महागठबंधन के राक्षसों ने बीजेपी के संत उम्मीदवारों को हरा दिया था.