बक्सर: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. शुक्रवार को अपराधियों ने बिहार डीजीपी के गृह जनपद में एक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. वहीं, डीजीपी के गृह जनपद में दिनदहाड़े हुई हत्या के बाद से कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
नगर थाना क्षेत्र के बीबीगंज निवासी पृथ्वी सिंह (45) स्थानीय वार्ड पार्षद योगेश राय के बगीचा मैरिज हॉल में निजी सिक्योरिटी गार्ड का काम करते थे. रोज की तरह वह सुबह में ड्यूटी समाप्त कर घर लौट रहे थे. अभी वह सोमेश्वर रोड में वार्ड पार्षद के घर के पास पहुंचे थे. तभी अपाचे बाइक से आए दो नकाबपोश अपराधियों ने उसपर गोलियां बरसानी शुरू कर दी. जिसमें दो गोलियां उनकी गर्दन में जा धंसी. जिससे वह जमीन पर गिर गए. इलाके के लोगों ने उसको सदर असप्ताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.